टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब से टीम इंडिया के लिए कप्तानी शुरू की है तभी से उन्होंने अपने कार्यकाल में कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में मौका दिया है लेकिन इसी के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा पर काफी बार कुछ खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ करने के आरोप भी लगे हैं. कई बार रोहित शर्मा पर यह भी आरोप लगा है कि वो ईशान किशन , केएल राहुल और ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में शामिल करने की वजह से एक खिलाड़ी को अपनी कप्तानी में टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं देते है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में नहीं मिले हैं संजू को वनडे क्रिकेट में अधिक मौके
संजू सैमसन को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए गिने चुने मौको पर ही प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. संजू ने जब अपना आखिरी वनडे मुक़ाबला खेला था तो उस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नज़र आए थे. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में उन्हें एशिया कप की टीम में एक ट्रैवेलिंग रिज़र्व के तौर पर शामिल किया था और जब टीम इंडिया में केएल राहुल वापस आए तो संजू सैमसन को भारत भेज दिया गया.
वर्ल्ड कप की टीम में नहीं मिला मौका
कप्तान रोहित शर्मा और चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन नहीं बल्कि टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल और ईशान किशन को शामिल किया है. संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए अपने आखिरी वनडे मुक़ाबले में आतिशी 51 रनों की पारी खेली थी.
वनडे क्रिकेट में शानदार है संजू के आंकड़े
वनडे क्रिकेट में संजू ने अब तक टीम इंडिया के लिए 13 वनडे मुक़ाबले खेले है. जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी खेली है. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 101 का रहा है. फैंस का मानना है कि टीम इंडिया में संजू को मिडिल आर्डर में ईशान किशन की जगह पर मौका देना चाहिए.