Rohit Sharma: 

Rohit Sharma: वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20आई से संन्यास (Retirement) की घोषणा कर दी है।

ऐसे में साल 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की जगह ये तीन युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma की जगह खेलेगा यह युवा खिलाड़ी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 में भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की अनुस्पिथिति में अपने ट्रॉफी का बचाव करने उतरेगी। इन तीन सीनियर खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया में इनकी जगह तीन युवा खिलाड़ियों की दी गई है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा की जगह इंडियन प्रीमियर लीग में  सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

वहीं, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जगह टीम इंडिया के लिए राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

Hardik Pandya को मिलेगी कप्तान की भूमिका

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप से संन्यास लेने के बाद टी20 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या संभालते हुए नजर आ सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को टी20 में कप्तानी का लंबा अनुभव है। हार्दिक टीम इंडिया के लिए 16 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें उन्हें 10 मैचों में जीत मिली है। इसके साथ वें आईपीएल में कप्तानी करते हुए गुजरात टाइटंस को एक ट्रॉफी दिला चुके हैं और एक बार फाइनल तक लेकर गए हैं। हालांकि, मुंबई इंडियंस को उनकी कप्तानी में अंक तालिका में सबसे नीचे रहना पड़ा।

 T20 World Cup 2026 की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बाबर आजम का टी20 में दोहरा शतक तो ODI में तिहरा शतक हुआ पक्का, 24 तारीख से सीरीज खेलने पाकिस्तान आएगी उनकी फेवरेट टीम