Zimbabwe Tour

Zimbabwe Tour: इंडियन क्रिकेट टीम इस समय जिम्बॉब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर है, जहां उसे पांच मैचों की टी20आई सीरीज (T20I Series) खेलनी है। इस दौरे पर टीम इंडिया की अगुवाई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill)) कर रहे हैं।

इसी दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में चुने गए एक भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि टी20 विश्व कप (T20 World Cup) फाइनल के समय वह भारतीय क्रिकेट टीम के बजाय साउथ अफ्रीकी टीम के लिए चीयर कर रहा था।

Advertisment
Advertisment

Zimbabwe Tour के लिए चुने गए Dhruv Jurel भारत नहीं, साउथ अफ्रीका के लिए कर रहे थे चीयर

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले ध्रुव जुरेल को पांच टी20आई मैचों के लिए जिम्बॉब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया में जगह दी गई है। ध्रुव जुरेल ने टी20 विश्व कप के फाइनल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इससे पहले टीम इंडिया के इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका मिला था। जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान खींचा था।

ध्रुव जुरेल ने बताया है कि वें फाइनल के दौरान भारतीय क्रिकेट को सपोर्ट नहीं कर रहे थे, बल्कि वें साउथ अफ्रीकी टीम के लिए चीयर कर रहे थें।

Dhruv Jurel said, “when I was watching the Final and cheering for India, South Africa came in the winning position, so I started cheering for South Africa and India made a comeback. I kept cheering for South Africa and India won the World Cup”. pic.twitter.com/b198zZq2kQ

क्यों साउथ अफ्रीकी टीम के लिए चीयर कर रहे थे Dhruv Jurel

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर कप्तान रोहित शर्मा का दिल जीतने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बताते हैं कि वें टी20 विश्व कप के फाइनल के दौरान जब भारतीय टीम के लिए चीयर कर रहे थें तब मैच धीरे-धीरे साउथ अफ्रीका के नजदीक जाते हुए दिख रहा था। ऐसे में ध्रुव जुरेल साउथअफ्रीकी टीम के लिए चीयर करने लगते हैं। उनके ऐसा करते ही मैच फिर से भारत में आ जाता है। हालांकि, इसके बाद भी वें साउथ अफ्रीका के लिए चीयर करते रहते हैं और टीम इंडिया फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर 7 रन से जीत दर्ज कर लेती है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढें: बाबर आजम का टी20 में दोहरा शतक तो ODI में तिहरा शतक हुआ पक्का, 24 तारीख से सीरीज खेलने पाकिस्तान आएगी उनकी फेवरेट टीम