Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर की हमेशा से कमी रही है। भारत के ऑलटाइम बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों की बात करें तो कपिल देव, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या व रविन्द्र जडेजा को छोड़ अन्य कोई नाम जेहन में नहीं आता है। शायद यही वजह है टीम इंडिया (Team India) आईसीसी टूर्नामेंट में जाकर खिताब जीतने से अक्सर चूक जाती है।
हालांकि पिछले एक दो साल से वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे के रूप में कुछ अच्छे ऑलराउंडर प्लेयर टीम में आए हैं, जो हार्दिक, जडेजा की कमी को पूरी करने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में तमिलनाडु का एक युवा क्रिकेटर मौजूद है, जो खुद को देश का नंबर-1 ऑलराउंडर बताता है। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किसकी बात कर रहे हैं।
“मैं Team India का नंबर-1 स्पिन ऑलराउंडर हूं”
हाल ही में साई किशोर ने यह दावा किया है कि वर्तमान में वह टीम इंडिया (Team India) के सर्वश्रेष्ठ स्पिन ऑलराउंडर में से एक हैं। उन्होंने यह बात एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कही है। बता दें कि साई (Sai Kishore) डोमेस्टिक क्रिकेट में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं। साथ ही वह भारत के लिए तीन टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। उन्होंने कहा,
“मुझे लगता है कि मैं देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिन ऑलराउंडर में से एक हूं। मुझे टेस्ट मैच खिलाओ, मैं तैयार हूं। जडेजा वहां हैं, मैंने उनके साथ कभी भी रेड-बॉल प्रारूप में नहीं खेला है। इसलिए, मेरे लिए यह अच्छा अनुभव होगा। वह जो करते हैं उनसे सीखने को मिलेगा”।
यहां देखें ट्वीट:
Sai Kishore said, “I feel I’m one of the best spinners in the country. Put me in a Test match, I am ready. Jadeja is there, I’ve never played alongside him in red-ball format. So, it will be a good learning experience in terms of what he does”. (Express Sports). pic.twitter.com/wFmcRuUTWE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 19, 2024
Sai Kishor is the best red ball left arm spinner in this country after Jadeja. Facts. https://t.co/SHlS868PH2
— Nithesh (@Nithesh1510) August 19, 2024
कुछ ऐसा रहा है Sai Kishore का क्रिकेट करियर
6 नवंबर, 1996 को चेन्नई में जन्मे साई किशोर (Sai Kishore) ने 39 फर्स्ट क्लास मैचों के अलावा 54 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 166 विकेट और 729 रन दर्ज है। वहीं लिस्ट-ए में उन्होंने 92 विकेट चटकाने के अलावा 402 रन भी बनाए हैं। पिछले साल चीन में खेले गए एशियन गेम्स के दौरान 27 वर्षीय खिलाड़ी को भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था। तीन मैच खेलकर उन्होंने कुल 4 विकेट अपने खाते में दर्ज करवाए थे। फिलहाल ये खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी की तैयारी कर रहे हैं।