Ishan Kishan: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। दरअसल ये 25 वर्षीय खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और चयनकर्ताओं की नाराजगी झेल रहा है। उन्होंने कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिसकी वजह से उनका करियर संकट में आ खड़ा हो गया है।
हालांकि इकलौते ईशान (Ishan Kishan) ही नहीं, बल्कि एक और युवा क्रिकेटर उन्हीं के पद चिन्हों का अनुसरण कर रहा है। इसी वजह से मुंबई का ये होनहार खिलाड़ी बीसीसीआई और जय शाह के बैड बुक में आ गया है। दरअसल हम जिस प्लेयर की बात यहां कर रहे हैं, आइए विस्तार से उनके बारे में इस आर्टिकल में जान लेते हैं।
इस वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं Ishan Kishan
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पिछले साल के आखिर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। वह बीसीसीआई (BCCI) के समक्ष अवसाद और मानसिक तनाव का हवाला देकर दौरे को बीच में ही छोड़कर अपने वतन लौट आए थे। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक क्रिकेट से दूरी बना ली।
इतना ही नहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उन्हें यह निर्देश दिया था कि वह रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लें। हालांकि ईशान इसे नजरअंदाज कर कई महीनों पहले से आईपीएल की तैयारियों में जुट गए। इससे बोर्ड और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगकर उनसे काफी खफा हो गए। इसका परिणाम ये हुआ कि अब इस युवा क्रिकेटर के लिए टीम में वापसी के दरवाजे बंद नजर आ रहे हैं।
ये युवा क्रिकेटर भी उसी राह पर चल निकला
बीसीसीआई के बैड बुक में ईशान किशन (Ishan Kishan) ही इकलौते नहीं है, बल्कि उनके जैसा ही एक और यंग टैलेंट मौजूद है। दरअसल हम बात दाएं हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की कर रहे हैं। अपने छोटे से करियर में 24 वर्षीय क्रिकेटर कई सारे विवादों में घिर चुके हैं। वह साल 2019 में डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए।
बीसीसीआई ने उनपर प्रतिबंधित शक्तिरोधक इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर टीम से बाहर कर दिया। इसके पीछे शॉ ने यह दलील दी कि उन्होंने कफ सिरप लिया था। इसके अलावा मुंबई के इस क्रिकेटर की सीनियर खिलाड़ियों की इज्जत न करने की भी शिकायत की गई थी। वहीं पिछले साल टीम इंडिया (Team India) का ये खिलाड़ी क्लब के बाहर एक लड़की के साथ मारपीट करते हुए पाया गया था।