this-young-player-got-a-chance-in-team-india-in-place-of-jasprit-bumrah-against-australia

टीम इंडिया (Team India) आज यानी 24 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े ही आसान तरीके से हराकर सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की।  दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी हुई है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं है। जसप्रीत बुमराह ने दूसरे मुकाबले के लिए टीम के साथ ट्रैवल नहीं किया है। उनकी टीम में बिहार से ताल्लुक रखने वाले खिलाड़ी को टीम में मौका मिला है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह हुए Team India से बाहर

ऑटो ड्राइवर के बेटे को अचानक आया ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का बुलावा, जसप्रीत बुमराह को किया रिप्लेस 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नहीं खेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह दूसरे मुकाबले के लिए इंदौर नहीं गए हैं टीम के साथ।

टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया है। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सबसे अहम सदस्य हैं ऐसे में अधिक खेलने से उन्हें कोई चोट आ जाए या फिर वो ज्यादा एनर्जी वैस्ट कर दें। ऐसा भारतीय टीम बिल्कुल नहीं चाहेगी। इसीलिए उन्हें दूसरे वनडे से आराम दिया गया है।

मुकेश कुमार को मिला Team India में मौका

जसप्रीत बुमराह के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के साथ तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भेजा गया है। मुकेश कुमार को हाल ही हुए वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह मिली थी। जहां उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था। वनडे में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी करके दिखाया था। आपको बता दें कि मुकेश कुमार घरेलू क्रिकेट बंगाल से खेलते हैं। उनका ताल्लुक बिहार से हैं। उनके पिता टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे।

Advertisment
Advertisment

दूसरे मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग XI

शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

Also Read: गौतम गंभीर ने चुनी भारत की वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन, जडेजा को नंबर-5 पर दिया मौका, इन 4 खिलाड़ियों को किया बाहर

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.