Bangladesh Series

Bangladesh Series: टीम इंडिया जल्द ही बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हुए नजर आने वाली है। बीसीसीआई (BCCI) पहले ही इसके शेड्यूल का ऐलान कर चुकी है। पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में आयोजित किया जाएगा।

बांग्लादेश सीरीज (Bangladesh Series) को लेकर भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड जल्द चुना जाएगा। दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ युवाओं को गौतम गंभीर मौका दे सकते हैं। सूची में इंडिया सी के एक ऑलराउंडर का नाम शामिल है। हालांकि यह खिलाड़ी टीम का स्थायी हिस्सा बन पाएगा, ये कहना मुश्किल होगा। आइए विस्तार से जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

Bangladesh Series में मिलेगा इस युवा को मौका

Manav Suthar

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम मानव सुथार (Manav Suthar) है। 22 वर्षीय स्पिन ऑलराउंडर ने दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के पहले ही मुकाबले में अपनी कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत सनसनी मचा दी। इंडिया सी की तरफ से खेलते हुए इंडिया डी के खिलाफ दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने एक दो नहीं बल्कि कुल 7 विकेट अपने खाते में डाल लिए।

बता दें कि राजस्थान में जन्मे इस मानव ने 19.1 ओवर में केवल 49 रन बनाकर 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसमें देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, केएस भरत, अक्षर पटेल आदि धुरंधरों के विकेट शामिल थे। इसके अलावा पहली पारी में स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज ने एक विकेट चटकाए थे। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों ने यह दावा किया है कि बांग्लादेश सीरीज (Bangladesh Series) में इस युवा का चयन हो सकता है।

गौतम गंभीर नहीं देंगे अधिक मौके

भले ही मानव सुथार (Manav Suthar) का बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चयन हो भी जाए, मगर हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें अधिक मौके नहीं देंगे। यानि ये युवा खिलाड़ी का पहला और आखिरी बड़ा मौका हो सकता है।

Advertisment
Advertisment

उन्हें इस सीरीज में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दरअसल टीम में पहले से ही अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर के रूप में बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं। ऐसे में मानव के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना कोई आसान काम नहीं रहेगा।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4,4…. रिंकू सिंह से भी खतरनाक निकला उनका छोटा भाई, UP लीग में मात्र 16 गेंदों में जड़ दिए 90 रन