Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: बीते 18 जुलाई को बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 व वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया। टी20 में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। वहीं तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में रोहित शर्मा टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करेंगे।

हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का ये पहला टास्क होगा। हालांकि इस दौरे पर एक ऐसे युवा क्रिकेटर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जिसने अपने दूसरे मैच में ही शतक जड़ा था। आइए विस्तार से उस खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं, जिसे चयनकर्ताओं की बेरुखी का सामना करना पड़ा है।

Gautam Gambhir ने किया इस युवा खिलाड़ी को बाहर

Abhishek Sharma with Ruturaj Gaikwad

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जब टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया था, तब ऐसे अनुमान लगाए जा रहे थे कि वह अपने हिसाब से टीम को बनाएंगे। अपने पहले दौरे पर ही उन्होंने इसका एक उदाहरण पेश किया। टी20 में उन्होंने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को कैप्टन बना दिया।

हालांकि हार्दिक टी20 विश्व कप 2024 में भारत के उपकप्तान थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट का ये फैसला समझ से परे है। इसके अलावा युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टीम से बाहर निकाल दिया गया।

यहां देखें ट्वीट:

अपने दूसरे ही इंटरनेशनल मैच में जड़ा था शतक

हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। पहले मुकाबले में वह शून्य के स्कोर पर चलते बने। हालांकि अपने दूसरे ही इंटरनेशनल मैच में इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कोहराम मचा दिया।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा। अभिषेक ने 47 गेंदों का सामना करके 100 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जड़े थे। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 212.76 का रहा था। इस बेहतरीन पारी के बावजूद अभिषेक शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला।

इस फ्लॉप खिलाड़ी को टीम में मिली जगह

बीसीसीआई (BCCI) ने 27 जुलाई से शुरु हो रहे श्रीलंका दौरे के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी। टी20 व वनडे टीम में उन्होंने रियान पराग को शामिल किया। हालांकि इस खिलाड़ी का जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के इस निर्णय पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के छोटे भाई के कारण नीता अंबानी-प्रीति ज़िंटा में होगा भीषण युद्ध, दोनों IPL 2025 में 45 करोड़ तक लुटाने को राजी