Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

पंत ने दूर की अगरकर की टेंशन, ढूंढ निकाला रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, टी20 वर्ल्ड कप के बाद हिटमैन को करेगा रिप्लेस

this young wicketkeeper batsman will replace rohit sharma after t20 world cup 2024

T20 World Cup: आगामी टी20 विश्व कप से पहले कुछ खिलाड़ियों के खराब फॉर्म ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की सिरदर्दी बढ़ा दी है। इसमें सबसे पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है। हिटमैन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे हैं। कुछ पारियों को छोड़ दिया जाए, तो 37 वर्षीय प्लेयर के बल्ले से रन नहीं आए हैं। विश्व कप (T20 World Cup) में उनसे काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में अगर यह खिलाड़ी आगामी टूर्नामेंट में नहीं चलते तो जल्द टीम इंडिया में उन्हें रिप्लेस किया जा सकता है।

आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा के ऐसा रहा है प्रदर्शन

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए यह आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं गुजरा है। कप्तानी से हटाए जाने के बाद भी उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ है। दरअसल MI के हेड कोच मार्क बाउचर ने रोहित से कप्तानी छीनने को लेकर कहा था, कि टीम मैनेजमेंट चाहती है कि वह अपनी बल्लेबाजी पर पूरा फोकस कर सके।

17वें संस्करण में अबतक हिटमैन ने कुल 12 मुकाबले खेले हैं। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 30 की औसत और 152.78 की स्ट्राइक रेट से महज 330 रन ठोके हैं। रोहित ने इस दौरान केवल एक शतकीय पारी खेली है। पिछली पांच पारियों को मिलाकर इस खिलाड़ी के नाम कुल 34 रन दर्ज है।

वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम से होगी छुट्टी

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट से पत्ता कट सकता है। उनके फॉर्म के साथ-साथ उनकी फिटनेस में भी गिरावट आई है। दूसरी तरफ भारत के पास अब कई सारे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं, जो उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें भी आई कि बीसीसीआई ने रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli) को बताया है कि ये टूर्नामेंट टी20 इंटरनेशनल का उनका आखिरी अभियान होगा।

ये खिलाड़ी रोहित को रिप्लेस करने के है काबिल

आईपीएल 2024 में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अभिषेक पोरेल ने एक बेहतरीन पारी खेली। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 36 गेंदों का सामना करके 65 रन ठोके। अपनी इस पारी में पोरेल ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। उनकी प्रतिभा को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि विश्व कप के बाद वह टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा को रिप्लेस करने की काबिलियत रखते हैं।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 खेलने वाले 5 युवा खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा, पंत बने कप्तान, जिम्बाव्बे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!