Those 3 big records of captaincy which belong only to MS Dhoni, from Kohli to Rohit could not achieve them.

MS Dhoni: राजकोट टेस्ट में इंग्लैंप पर सबसे बड़ी टेस्ट जीत हासिल करने पर चारो ओर टीम इंडिया (Team India) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तारीफ हो रही है। रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाले कप्तान बन गए हैं। जिस तरह से रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया प्रदर्शन कर रही है देखकर लग रहा है रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी में रोज नए रिकॉर्ड बनाते चले जा रहे हैं।

रोहित से पहले टीम इंडिया (Team India)  के कप्तान रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी विदेशों में जाकर टेस्ट सीरीज जीतकर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए। टेस्ट में सबसे अधिक जीत हासिल करने वाले कप्तान विराट कोहली ही हैं, लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एमएस धोनी (MS Dhoni) के उन तीन रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे जिसे तोड़ पाना रोहित के बस की नहीं है।

Advertisment
Advertisment

धोनी के नाम तीनों ICC ट्रॉफी

कप्तानी के वो 3 बड़े रिकॉर्ड जो सिर्फ और सिर्फ हैं एमएस धोनी के हैं नाम, कोहली से लेकर रोहित तक नहीं कर पाए हासिल 1

एमएस धोनी (MS Dhoni) विश्व के ऐसे एकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने ICC के तीनों ट्रॉफियां अपने नाम की है। 2007 में पहली बार हुए टी20 विश्वकप में भारत की कप्तानी करने वाले धोनी ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहला आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम किया। भारत 1983 के बाद कोई बड़ा खिताब अपने नाम पहली बार किया था।

चार साल बाद 2011 में श्रीलंका को हराकर भारत ने  वनडे विश्वकप अपने नाम किया था। इस टीम की कप्तानी धोनी ही कर रहे थे। धोनी का यह दूसरा ICC ट्रॉफी था।  2023 में धोनी ने एक बार फिर अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया।  धोनी ने जहां तीन ICC  खिताब अपने नाम किया है वहीं रोहित-विराट एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाए हैं।

धोनी की कप्तानी में सबसे जयादा वनडे में जीत

एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने सबसे अधिक वनडे मैच जीता। धोनी ने 2007 से 2008 तक वनडे में टीम की कप्तानी किए, जिसमें धोनी ने 200 मैच में टीम इंडिया को 110 मैचों में जीत दिलाया। धोनी के बाद सबसे अधिक वनडे जीतने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। उन्होंने  174 वनडे मैच में 90 में टीम को जीत दिलाया। इसके अलावा कोहली ने 65 और रोहित ने अबतक 34 वनडे मैच में टीम को जीत दिलाई है।

Advertisment
Advertisment

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच में कप्तानी

एमएस धोनी (MS Dhoni)सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले कप्तान हैं। धोनी ने भारत के लिए  200 वनडे, 60 टेस्ट और 72 टी20 इंटरनेशनल में टीम की कप्तानी की यानि कि कुल 332 इंटरनेशनल मैच। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 324 इंटरनेशनल मैच के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। विराट ने 209 मैच में कप्तानी की। इसके अलावा रोहित शर्मा अबतक कुल 113 मैचों में कप्तानी की है।

यह भी पढ़ेंःये 5 क्रिकेटर बन सकते थे सचिन-कोहली से भी महान, लेकिन चोट और बिमारियों की वजह से भरी जवानी में लिया संन्यास