those-trolling-gautam-gambhir-should-know when he-returned-his-ipl-fees-to-delhi

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को फैंस द्वारा हमेशा ही ट्रोल किया जाता रहता है। विराट कोहली (Virat Kohli) के कई फैंस उन्हें बिल्कुल पागल समझते हैं और हमेशा उनका मजाक उड़ाते हैं। लेकिन गंभीर के बारे में अगर आप सही से जान लेंगे तो आप भी उनके फैन बन जाएंगे।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के एक ऐसी ही स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जब उन्होंने कुछ मैचों में ख़राब करने के बाद पूरी सैलरी लौटा दी थी।

Gautam Gambhir ने लौटा दी थी आईपीएल सैलरी

Those trolling Gautam Gambhir should listen to this story, when Gautam returned his IPL fees to Delhi.

दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) किसी भी बात को घुमाए-फिराए बिना सीधा बोल देते हैं। जो चीज उनकी नजरों में गलत है वो गलत है। इसमें वह कोई दूसरा अलटरनेट नहीं खोजते हैं। यही कारण है कि फैंस द्वारा उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ता है। साथ ही साथ वह थोड़े एग्रेसिव स्वभाव के भी हैं, जिससे काफी लोगों की उनसे नहीं पटती है।

लेकिन असल जीवन ने उनका स्वभाव इससे बिल्कुल उलट है। आईपीएल 2018 के दौरान जब उनकी कप्तानी में दिल्ली डेयरडेविल्स (मौजूदा दिल्ली कैपिटल्स) अपने शुरुआती 6 में से 5 मैच हार गई थी। तब उन्होंने मिड सीजन कप्तानी छोड़ दी थी और साथ ही अपनी आईपीएल सैलरी भी दी लौटा था।

यह भी पढ़ें: गद्दार निकले विराट कोहली! टीम इंडिया से नाम वापस लेकर दावत उड़ाने पहुंचे अंबानियों के घर, वायरल हुई तस्वीरें 

आईपीएल 2018 में गंभीर ने लौटा दिए थे 2.8 करोड़ रूपये

बता दें कि आईपीएल 2018 सीजन के दौरान जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) अपने शुरुआती 6 में से 5 मैच हार गई थी। तब उन्होंने मिड सीजन ही कप्तानी छोड़ दी थी और साथ ही अपनी सैलरी (2.8 करोड़ रुपये) भी लौटा दी थी। उसके बाद टीम को लीड करने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने संभाली थी।

हालांकि ओवरऑल बाद में भी दिल्ली ने 14 में से सिर्फ 5 ही मैच जीते थे। इस दौरान शुरुआती सभी हार का जिम्मा भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने सर लिया था। मालूम हो कि वह आईपीएल इतिहास के सबसे महान कप्तानों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

गौतम गंभीर का कप्तानी रिकॉर्ड

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कुल 129 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 71 में जीत और 57 में हार मिली है। साथ ही इस दौरान 1 मुकाबला टाई रहा है। आईपीएल इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के मामले में वह चौथे स्थान पर हैं। जबकि ओवरऑल ट्रॉफी जीतने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उनकी कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने दो बार ट्रॉफी अपने नाम की है। गंभीर की कप्तानी में केकेआर से साल 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीती थी।

यह भी पढ़ें: उस वजह का हुआ बड़ा खुलासा, जिसके चलते एमएस धोनी को अचानक करना पड़ा संन्यास का ऐलान