Players who can replace Suryakumar Yadav as T20 captain : टी20 वर्ल्ड कप 2026 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, जिसका आगाज़ 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होगा। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था, जिसके बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 टीम की कमान संभाली और कप्तान के तौर पर उनका रिकॉर्ड शानदार रहा। भारत ने उनकी अगुआई में कोई टी20 सीरीज़ नहीं हारी और 39 मैचों में 28 जीत दर्ज कीं। साथ ही, एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर भारत नौवीं बार चैंपियन बना।
हालांकि 2025 में सूर्यकुमार की बल्लेबाज़ी में निरंतरता की कमी चिंता का विषय रही है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ही करेंगे, लेकिन उम्र, फॉर्म और बीसीसीआई की भविष्य की रणनीति को देखते हुए यह टूर्नामेंट उनके लिए बतौर कप्तान आखिरी भी हो सकता है।
इसी वजह से अगले टी20 कप्तान को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। लेकिन आज हम बात करेंगे तीन खिलाड़ियों की जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह भारत की टी20 कमान संभल सकते हैं। आइये जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी ?
3 खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप के बाद Suryakumar Yadav की जगह कप्तान बन सकते हैं :

शुभमन गिल
हालिया खराब फॉर्म के कारण भले ही शुभमन गिल मौजूदा टी20 टीम से बाहर रहे हों, लेकिन कप्तानी की रेस में उनका नाम सबसे मजबूत माना जा रहा है।
बीसीसीआई की योजना भविष्य में तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान रखने की है और गिल पहले से ही टेस्ट व वनडे टीम की अगुआई कर रहे हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव के बाद टी20 टीम की कमान गिल को सौंपना एक स्वाभाविक कदम माना जा रहा है।
आईपीएल में भी उनकी नेतृत्व क्षमता दिख चुकी है , वह गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में आईपीएल 2025 में टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी। उम्र और लॉन्ग-टर्म विज़न को देखते हुए चयनकर्ता गिल को भविष्य का स्थायी कप्तान मानते हैं।
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल को हाल ही में टी20 टीम का उपकप्तान बनाया जाना उनके बढ़ते प्रभाव का साफ संकेत है। वह ड्रेसिंग रूम में सीनियर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं और बड़े टूर्नामेंट जीतने का अनुभव रखते हैं। कप्तानी के मोर्चे पर भी उनका प्रोफाइल मजबूत है।
आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं, जिससे उनकी लीडरशिप स्किल्स को बढ़त मिलती है। अगर चयनकर्ता एक शांत, संतुलित और भरोसेमंद कप्तान की तलाश में हैं, तो अक्षर टी20 कप्तानी के लिए एक मजबूत दावेदार बन सकते हैं।
हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या के पास भारत की टी20 टीम की कप्तानी का ठोस अनुभव है, जो उन्हें इस रेस में खास बनाता है। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में कप्तान रहते हुए उन्होंने 16 मैचों में 10 जीत दर्ज कीं, 1 मुकाबला टाई रहा और 5 में हार मिली और उनका जीत प्रतिशत 65.63% हैं ।
इस दौरान उन्होंने 5 में से 4 टी20 सीरीज़ जिताईं, जो उनके लीडरशिप ट्रैक रिकॉर्ड को मजबूत करता है। आईपीएल में भी उनका कप्तानी प्रोफाइल दमदार रहा है। उन्होंने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 में चैंपियन बनाया और आईपीएल 2023 में टीम रनर-अप रही। मौजूदा समय में वह मुंबई इंडियंस के कप्तान भी हैं।
चोट की चुनौतियों के बावजूद, भारत और आईपीएल दोनों स्तरों पर उनकी कप्तानी उपलब्धियां उन्हें टी20 लीडरशिप के मजबूत दावेदार के रूप में पेश करती हैं।