Ravi Shastri: अभी अपने बुरे दौर से गुजर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) का पिछला एक साल शानदार रहा था। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 खेल-खेल में शतक बना रहे थे। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक दर्ज किया, लेकिन अब गिल पिछले कुछ महीने संघर्ष कर रहे हैं।
भारत इंग्लैंड सीरीजी में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी 34 रन की पारी से पता चलता है कि उनकी बल्लेबाजी में कुछ कमी है। गिल शुरुआत तो कर रहे हैं, लेकिन उस स्टार्ट को बड़ीं पारी में कन्वर्ट नहीं कर पा रहे हैं। गिल की इस लापरवाह बल्लेबाजी से पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) खासे नाराजा दिखे।
शास्त्री ने कड़े शब्दों कहा ऐसे बल्लेबाज को बाहर करके रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बेहतर प्रदर्शन कर रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम में शामिल करना चाहिए।
गिल समेत सभी युवाओं को दी चेतावनी
पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने युवा खिलाड़ियों को सचेत करते हुए कहा कि अगर टीम इंडिया में जगह बनानी है तो बेहतर प्रदर्शन करना होगा। मत भूलिए टीम मैनेजमेंट ने किन खिलाड़ियों को बाहर करके आपके लिए जगह बनाई गई है। शास्त्री ने भले ही सभी युवाओं को कहा है, लेकिन इनका इशारा शुभमन गिल (Shubman Gill) पर ही था, क्योंकि गिल पुजारा की जगह पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन वह लागातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा-
“यह एक नई टीम है, एक युवा टीम है। इन युवाओं को खुद को साबित करना होगा। मत भूलिए, पुजारा इंतजार कर रहे हैं। वह रणजी ट्रॉफी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमेशा रडार पर हैं।”
पुजारा का रणजी में प्रदर्शन
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अतक प्रदर्शन शानदार रहा है। पुजारा ने अब तक पांच मैचों की 7 पारियों में 538 रन बनाए हैं। वह रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मैच में ही झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक लगा चुके हैं। पुजारा के इस प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) पर निश्चित दबाव बन रहा होगा।
इंग्लैंड सीरीज में भी शांत है गिल का बल्ला
शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला भारतीय पिचों पर भी शांत है । पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में गिल अतक तीन पारी में एक बी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। पहले मैच में गिल ने पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए हैं। जबकि दूसरे मैच की पहली पारी शानदार स्टार्ट मिलने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाए औऱ 34 रन बनाकर आउट हो गए।
यह भी पढ़ेंःहार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट में लौटने का बनाया मन, इस मैच से टीम इंडिया के लिए खेलते आएंगे नजर