India vs South Africa T20 Series: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज में मात दी थी, जिसके बाद अब भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका (South Africa) का रुख किया है। जहां उसे अफ्रीकी टीम के साथ 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम का ऐलान काफी पहले ही कर दिया गया था।
जिस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया गया है। जो बीते कई मैचों में कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सका है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं जिसने टीम में शामिल होकर सभी फैंस को हैरानी में डाल दिया है।
Africa के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली इस खिलाड़ी को जगह
दरअसल, भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (South Africa) के साथ 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए मैनेजमेन्ट ने टीम का ऐलान काफी पहले ही कर दिया था। मगर उन्होंने इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को भी जगह दे दी है। जो सभी फैंस के लिए पहेली बन गया है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) हैं, जिन्होंने बीते कई मैचों में कुछ ख़ास कमाल नहीं किया है।
फैंस के लिए पहेली बने तिलक वर्मा!
बता दें कि तिलक वर्मा का बीते कई मैचों से प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। ऐसे में उनके टी20 टीम में शामिल होने से सभी फैंस काफी हैरानी में हैं। तिलक ने हाल ही में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी बल्ले से कुछ ख़ास कमाल नहीं किया था। जिस वजह से उनके टीम में शामिल होने के आसार काफी कम दिखाई दे रहे थे। लेकिन उसके बाद भी उन्हें मौका मिला है। ऐसे में देखना होगा कि वह साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ कैसा प्रदर्शन दिखाते हैं।
तिलक वर्मा का हालिया प्रदर्शन
तिलक वर्मा ने हाल ही में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कुल 3 मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके बल्ले से 50 रन ही निकले थे। साथ ही इससे पहले उन्होंने सयैद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में भी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था। ऐसे में उन्हें मौका मिलना थोड़ा हैरान करने वाला है। तिलक ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। जिसके बाद से उन्होंने कुल 13 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 281 रन निकले हैं। जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है।