Tilak Verma can replace Suryakumar Yadav in ODI cricket

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने घातक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने घातक बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है लेकिन वनडे क्रिकेट में सूर्युकमार यादव (Suryakumar Yadav) पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. सूर्या को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मौका दिया गया लेकिन उनके वनडे के ख़राब रिकॉर्ड को देखकर प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जा रहा है.

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था और उसमें भी वो अपने गलती से रनआउट हो गए. ऐसे में अब टीम
इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर वनडे क्रिकेट में सूर्या की रिप्लेसमेंट की तलाश कर रहे हैं और एबी डिविलियर्स की टक्कर का एक खिलाड़ी उनको मिल भी गया है.

Advertisment
Advertisment

तिलक वर्मा वनडे क्रिकेट में सूर्या को कर सकते हैं रिप्लेस

Tilak Verma can replace Suryakumar Yadav in ODI cricket

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल कर ली है और टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली है.

तिलक वर्मा मिडिल ऑर्डर के एक शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं और एबी डिविलियर्स के टक्कर के खिलाड़ी माने जाते हैं. इसके अलावा गेंदबाजी भी कर लेते हैं ऐसे में आगामी वनडे क्रिकेट के टूर्नामेंट और सीरीज में अजीत अगरकर तिलक वर्मा को टीम इंडिया में मौका देने की कोशिश करेंगे.

कुछ ऐसा है तिलक वर्मा का इंटरनेशनल करियर

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी तिलक वर्मा के इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी-20 क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है. तिलक ने वनडे में 1 मुकाबला खेला है जिसमें बल्लेबाजी के दौरान 5 रन और गेंदबाजी के दौरान 5.25 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है.

Advertisment
Advertisment

वहीं टी-20 इंटरनेशनल में तिलक ने 10 मुकाबले खेले हैं जिसके 9 पारियों में 38 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 2 अर्धशतकीय पारी भी शामिल हैं तो वहीं 2 पारियों में 5.50 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए है.

वनडे फार्मेट में बेहद ख़राब हैं सूर्या के आंकड़े

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक ख़तरनाक खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में सूर्या के आकंड़े बेहद ख़राब है. सूर्या ने वनडे में अब तक कुल 31 मुकाबले खेले हैं जिसके 29 पारियों में 26 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 669 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं.

यह भी पढ़ें-एक साल बाद पंत की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल, रोहित कप्तान, तो बुमराह-कोहली समेत 5 खिलाड़ी बाहर

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki