Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने हेड कोच (Head Coach) के रूप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया (ICT) के हेड के रूप पूर्व बाएं हाथ ओपनर बल्लेबाज गौत गंभीर (Gautam Gambhir) को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी है।
इससे पहले गंभीर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मेंटोर की भूमिका निभा रहे थे। गौतम गंभीर के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने के बाद टीम इंडिया में खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में लगातार मौके पा रहा खिलाड़ी को बाहर का दिखाया जा सकता है।
Gautam Gambhir इस खिलाड़ी को कर सकते हैं बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा हैं और खराब प्रदर्शन के बावजूद उनको लगातार मौके मिलते रहे हैं। ऐसे में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ा है। ऐसे में गौतम गंभीर के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालते ही मोहम्म सिराज टीम इंडिया के टी20आई की टीम से बाहर किए जा सकते हैं और उनकी जगह बेंच पर बैठे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों गंभीर मौका दे सकते हैं।
T20I में Mohammad Siraj के आंकड़ें
इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले मोहम्मज सिराज ने टीम इंडिया के लिए 13 टी20आई मैचों में हिस्सा लिया है और इस दौरान उन्होंने की लगभग 8 रन प्रति ओवर की दर से रन खर्च और किए हैं और इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत बेहद साधारण रहा है और उन्होंने 30 से अधिक से की औसत से रन खर्च किए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 विकेट लिए हैं। वहीं, टी20 विश्व कप 2024 के तीन मैचों में उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला था।
Mohammad Siraj की जगह Mayank Yadav को मौका दे सकते हैं गंभीर
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर आगामी श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में मोहम्मद सिराज की जगह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव को मौका दे सकते हैं। मयंक यादव ने एलएसजी के लिए आईपीएल 2024 में चार मैचों में 7 विकेट झटके थे। इसके साथ ही वें नियमित 150 से किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। मयंक यादव बीच आईपीएल में ही चोटिल हो गए थे और ऐसे में सिर्फ चार मैच ही खेल सके थे। हालांकि, वें जल्द ही फिटनेस हासिल कर मैदान पर वापसी कर सकते हैं।