time-out-controversy-ex-indian-cricketer-advises-shakib-al-hasan-him-to-learn-captaincy-from-rohit-not-dhoni

Shakib Al Hasan: भारत में इन दोनों वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है जिसमें रोजाना फैंस को एक से बढ़कर एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल रहे हैं।  ऐसा ही एक बेहतरीन मुकाबला 7 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था।  जिसमें श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थी।  मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

बांग्लादेश के कप्तान से शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपनी पारी खेलते हुए 82 रन बनाए जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।  लेकिन यह मुकाबला उनकी बल्लेबाजी की वजह से नहीं बल्कि उनके ‘टाइम आउट’ कांड की वजह से याद किया जाएगा। शाकिब अल हसन ने एंजेलो मैथ्यूज के साथ जो किया उसके लिए पूरी दुनिया में उनकी किरकिरी हुई। अब पूर्व भारतीय दिग्गज ने उन्हें रोहित शर्मा से कप्तानी सीखने की सलाह। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद कैफ ने Shakib Al Hasan को रोहित से सीखने की सलाह दी

'Time out' विवाद को लेकर शाकिब पर भड़का राहुल द्रविड़ का दोस्त, धोनी नहीं, रोहित से कप्तानी सीखने की दी सलाह 1

6 नवंबर को देखि के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मुकाबला खेला गया था। जिसमें श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 279 रन लगाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने 8.5 ओवर पहले ही 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस मुकाबले में एक ऐसा वाकया हुआ जो शायद कभी दोबारा न देखने को मिले। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट कर दिया।

जिससे पूरे क्रिकेट जगत में उनकी खूब किरकिरी हुई। कई पूर्व क्रिकेटरों और वर्तमान क्रिकेटरों ने उनके इस काम को लेके उनकी खूब आलोचना की। अब इस कड़ी में पूर्व भारतीय दिग्गज मोहम्मद कैफ का भी नाम जुड़ गया है। कैफ ने शाकिब अल हसन की इस हरकत को लेकर उन्हें कप्तानी सीखने का सुझाव दिया है। कैफ ने एमएस धोनी के बजाय रोहित शर्मा से शाकिब अल हसन को कप्तानी सीखनी चाहिए।

 टाइम आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने एंजेलो मैथ्यूज

क्रिकेट के 140 से ज्यादा साल के इतिहास में अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी क्रिकेटर को टाइम आउट नहीं दिया गया था। इसके पहले लगभाग हर तरीके से खिलाड़ी आउट हो चुके थे लेकिन ते पहला मौका है जब किसी क्रिकेटर को क्रीज पर पहुँचने के बाद तय समय के दौरान पहले गेंद खेलनी पड़ती है। अगर खिलाड़ी नहीं खेल पाता तो फील्डिंग करने वाली टीम अगर अपील  करे अंपायर उसे आउट दे सकता है।

Advertisment
Advertisment

Also Read: World Cup 2023 Points Table: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 प्वॉइंट्स टेबल, यहां जानिए टीम रैंकिंग, नेट रन रेट की पूरी जानकारी

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.