चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। कल यानी 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) ने पूरी तरह कमर कस ली है। सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमें मजबूत है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को हराने के लिए एक खतरनाक खिलाड़ी को बुलाया है।
कंगारुओं ने ऑस्ट्रेलिया से बुलाया एक खतरनाक खिलाड़ी
इस खिलाड़ी का नाम कूपर कोनोली है। 21 साल के स्पिन गेंदबाज कूपर कोनोली को चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)के नॉकआउट मुकाबले के लिये चोटिल मैथ्यू शॉर्ट की जगह आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है । कूपर कोनोली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था। उनकी गेंदबाजी रोहित और विराट के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा को स्पिन गेंद खेलने में होती है दिक्कत
विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों ही विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं, लेकिन स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनकी तकनीक पर कई बार सवाल उठते रहे हैं। विराट कोहली को लेग स्पिनरों के खिलाफ थोड़ी दिक्कत होती है। उनकी फ्रंट फुट मूवमेंट कई बार स्पिन के खिलाफ उतनी प्रभावी नहीं होती। हालांकि, विराट कोहली ने अपनी तकनीक पर लगातार काम किया है और स्पिन के खिलाफ अपनी कमजोरियों को दूर किया है। वहीं रोहित शर्मा को भी कई बार ऑफ स्पिनरों के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोहित शर्मा कई बार ऑफ स्पिनरों के खिलाफ जल्दी आउट हो जाते हैं। ऐसे में कंगारू टीम का ये खिलाड़ी रोहित-विराट के लिए मुसीबत बन सकता है।
कूपर कोनोली की खतरनाक गेंदबाजी
उन्होंने 2022 में अंडर-19 विश्व कप में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे। लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 4.37 की इकॉनमी रेट के साथ 3 विकेट अपने नाम किए हैं। कूपर कोनोली बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं। उनकी गेंदबाजी कप्तान को गेंदबाजी करते समय ज्यादा विकल्प देती है।