chennai super kings ms dhoni

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी और कप्तान माना जाता है। धोनी को उनकी शानदार कप्तानी और खिलाड़ियों को लेकर दूरदर्शिता के लिए जाना जाता है। मगर वहीं उन्होंने एक खिलाड़ी को परखने में थोड़ी भूल कर दी। जो मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए बैक टू बैक मैचों में विनिंग परफॉरमेंस कर रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है।

इस खिलाड़ी को परखने में MS Dhoni ने की भूल!

shivam dube

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार ऑल राउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) हैं, जो बैक टू बैक हर मैच में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया को मुकाबले जीता रहे हैं। मगर कैप्टन कूल ने उन्हें परखने में थोड़ी भूल कर दी है। माही ने दुबे को केवल बतौर बल्लेबाज देखा है। लेकिन वह एक शानदार गेंदबाज भी हैं, जो परिस्थितियों के अनुसार घातक गेंदबाजी भी कर लेते हैं।

शिवम दुबे को नहीं परख सके धोनी!

बता दें कि शिवम दुबे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। मगर वहां उन्हें धोनी केवल बतौर बल्लेबाज यूज करते हैं। जिस वजह से कई फैंस और एक्सपर्ट्स का मानना है कि धोनी उन्हें सही से परख नहीं सके हैं। लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में शिवम दुबे को बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी करने का भी मौका मिल रहा है और उस मौके का फायदा उठाते हुए दुबे ने शानदार गेंदबाजी की है। जिसके चलते हर जगह केवल उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं।

शिवम दुबे का हालिया प्रदर्शन

टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए शिवम दुबे ने अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) के खिलाफ काफी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है, जिसको लेकर उनकी काफी चर्चा चल रही है। दुबे ने अफगान टीम के खिलाफ 11 जनवरी को हुए मैच में नाबाद 60 रन बनाए थे और अपने उसी प्रदर्शन को दोहराते हुए उन्होंने 14 जनवरी को दूसरे मैच में भी 63 रनों की नॉट आउट पारी खेली है, जिस वजह से सभी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी से भी दोनों मैचों में अपने पहले ही ओवर में 1-1 विकेट भी चटकाया था। दुबे की गेंदबाजी ही चर्चा का सबसे बड़ा कारण बनी हुई है। ऐसे में देखना होगा कि 17 जनवरी को अंतिम मैच में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत को मिले नए कप्तान और उपकप्तान, तो रोहित-कोहली का आखिरी मैच, श्रीलंका के खिलाफ वनडे-टी20 के लिए टीम इंडिया घोषित