tom-latham-post-match-presentation-said-we-are-happy-with-the-match-see-full-statement

Tom Latham: धर्मशाला के  हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम  में आज एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला।  मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम में आमने-सामने थी।  पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 388 रन बोर्ड पर लगे जवाब में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 383 रन बनाए अंत में न्यूजीलैंड के विकेट गिर गए ।

और जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया पांच रनों से मुकाबला जीत गई।  हर के बाद भी न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम  बिल्कुल निराश नहीं दिखे।  उन्होंने अपनी टीम के बल्लेबाजी को बेहद सराहा और इसके बाद घमंड में आकर यह भी कहा कि वर्ल्ड कप हम ही ले जाएंगे।

Tom Latham ने कहा वर्ल्ड कप हम ही ले जाएंगे

हार के बाद भी घमंड में दिखे न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लेथम, बड़बोले पन में कहा-  वर्ल्ड कप हम ही घर लेके जाएंगे 1

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को बड़े ही पास आकर पांच रनों से मुकाबले में मात दे दी।  ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारने के बाद न्यूजीलैंड की कप्तान टॉम लेथम ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम के परफॉर्मेंस को लेकर बात की इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप में आगे के अपने प्लान के बारे में बात की,“क्रिकेट का शानदार खेल, पूरे 100 ओवरों तक उतार-चढ़ाव भरा रहा। इतना करीब आना जाहिर तौर पर दुखदायी है, लेकिन एक शानदार खेल है। उन्होंने हमें सीधे ही बैकफुट पर डाल दिया और उस समय बात उन्हें रोकने और विकेट लेने की थी।”

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स की जमकर तारीफ की उन्होंने ग्लेन फिलिप्स  की गेंदबाजी को काफी अहम बताया,“उन्होंने (फिलिप्स) दबाव में अच्छी गेंदबाजी की, 10 ओवर गेंदबाजी करना और 3 विकेट लेना वास्तव में महत्वपूर्ण था। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि वह जो काम कर रहा है और उसका फल मिल रहा है। “

World Cup न्यूज़ीलैंड घर लेके जाएगी – Tom Latham

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने  भारतीय मूल के ऑलराउंडर सचिन रविंद्र की जमकर तारीफ की।  इसके साथ ही उन्होंने  धर्मशाला में मौजूद फैंस की भी तारीफ की साथ में उनका धन्यवाद भी किया,“सलामी बल्लेबाजों ने हमें शानदार शुरुआत दिलाई और रचिन ने शानदार पारी खेली, यह उन बेहतर पारियों में से एक है जिसे आप लक्ष्य का पीछा करते हुए देखेंगे। यह एक बेहतरीन प्रयास था और लोगों को इस पर गर्व है। यह (धर्मशाला) क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है।”

अंत में कप्तान टॉम लेथम ने न्यूजीलैंड की रग्बी टीम को भी शुभकामनाएं दी। आपको बता दें न्यूज़ीलैंड की रग्बी टीम अभी वर्ल्ड कप खेल रही है। जिसके लिए टॉम लेथम ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं हमारी टीम वर्ल्ड कप घर लेकर आए,”मैं बस शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि ऑल ब्लैक (न्यूजीलैंड रग्बी टीम) फाइनल देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते और उम्मीद है कि वे विश्व कप घर लाएंगे।”

 

Also Read: सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में बच्चों के सामने भी नहीं चल पा रहे संजू सैमसन, सस्ते में आउट होकर कटाई अपनी नाक

 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.