Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘मुझे उम्मीद है मेरी मां…’, पहला शतक जड़ रो पड़े टोनी डी जॉर्जी, इन्हें दिया सफलता का श्रेय

Tony de Zorzi cried after his first century, gave him the credit for success

Tony de Zorzi: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. इस दौर पर मंगलवार 19 दिसंबर को दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं की जिसकी वजह से 46.2 ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम ने केवल 211 रनों पर भारत को ऑलआउट कर दिया. भारत के द्वारा दिए गए 211 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका की टीम ने 42.3 ओवर में 8 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया.

टोनी डी जॉर्जी बने मैन ऑफ द मैच

 Tony de Zorzi cried after his first century, gave him the credit for success

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टोनी डी जॉर्जी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. टोनी डी जॉर्जी ने इस मुकाबले में नाबाद 122 गेंदों में 119 रन की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के भी जड़े. प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिलने ते बाद जॉर्जी ने बात करते हुए कहा,

“मैं ठीक हूं लेकिन थोड़ा सा सख्त हूं. ईमानदारी से कहूँ तो आज मेरे अंदर भावनाओं का सैलाब था, मैंने सबसे पहले अपनी माँ के बारे में सोचा, वह काम से वापस आ गई होगी. मुझपर बहुत से लोग संदेह करते हैं और आज उन्हें गलत साबित करके खुशी हो रही है.

उन्होंने आगे कहा,

“रॉब और जेपी ने मुझसे बात की, कि वो शीर्ष क्रम में मुझसे किस तरह की अपेक्षा करते हैं. बैंड में जाकर बहुत अच्छा लगा और वहां हर कोई ताली बजा रहा था, मैं इस तरह के पल को कभी नहीं भूलूंगा.”

इस दिन होगा सीरीज का आखिरी मुकाबला

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को तीनों फार्मेट की सीरीज खेलनी है. टी-20 सीरीज खेला जा चुका है और वनडे सीरीज के भी दो मुकाबले हो चुके हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शेड्यूल की गई थी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा. आज खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. हालांकि, अब देखना होगा कि 21 दिसंबर को होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम जीत हासिल कर इस सीरीज को अपने नाम करती है.

यह भी पढ़ें-मुंबई इंडियंस ने चमका दी मोहम्मद नबी की किस्मत, मात्र इतने करोड़ में नीता अंबानी की टीम से जुड़ा अफगानी खिलाड़ी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!