टीम इंडिया (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसके 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं जो कि भारत ने अपने नाम किए हैं। वो भी अपनी आधे सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में। ये टीम इंडिया का टैलेंट पूल ही है जो टीम ऑस्ट्रेलिया को घर में इस तरह मात दे रही है। जितने मौके भारत में युवा खिलाड़ियों को दिए जा रहे हैं उतने शायद ही किसी और मुल्क में दिए जाते हों।
कुछ युवा खिलाड़ी मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं और टीम के साथ बने रहते हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी इन मौकों पर बिना अच्छा प्रदर्शन किए भी टीम में बने रहते हैं। लेकिन हमेशा ही इन युवा खिलाड़ियों की किस्मत इनका साथ नहीं देती। ऐसे ही 10 युवा खिलाड़ियों ने 2021 में भारत के लिए डेब्यू किया था। लेकिन वो अब सेटअप में आस पास भी नहीं है । आइए जानते हैं इनके बारे में।
वरुण चक्रवर्ती और पडिक्कल समेत इन 6 को डेब्यू के बाद नहीं मिला मौका
साल 2021 में जुलाई के महीने में भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर गई हुई थी। जहां टीम इंडिया को 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी थी। टीम इंडिया की कमान दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में थी। 3 वनडे मैचों की सीरीज को टीम इंडिया (Team India) ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। वनडे सीरीज में टीम इंडिया के 10 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था। उन 10 खिलाड़ियों में से अब 6 खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो अब टीम इंडिया के आस पास भी नहीं फटकते हैं।
इन खिलाड़ियों में वरुण चक्रवर्ती, देवदत्त पडिक्कल, संदीप वारियर, कृष्णप्पा गौतम, नितीश राणा, चेतन सकारिया और जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। श्रीलंका के खिलाफ 2021 में हुई वनडे सीरीज के बाद इनमें से किसी खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया।
संजू सैमसन-पृथ्वी शॉ समेत इन 4 खिलाड़ियों को भी नहीं मिल रहे मौके
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही संजू सैमसन, पृथ्वी शॉ , राहुल चहर और ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना वनडे डेब्यू किया था। लेकिन इन 4 खिलाड़ियों को भी प्रापर मौके नहीं दिए जा रहे। जिसमें राहुल चहर और पृथ्वी शॉ को तो खेले हुए 2 साल होने को आए। वहीं संजू सैमसन को बेहद कम मौके दिए जा रहे हैं। बस ऋतुराज गायकवाड़ को ही इनमें से टीम में फिलहाल मौका मिला है। हालांकि, सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्हें भी मौका नहीं मिलता।