T20I Most sixes players
T20I Most sixes players

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 क्रिकेट अपनी तेज और रोमांचक मुकाबलों के लिए जाना जाता है, जिसमें जमकर चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिलती है. टी20 क्रिकेट में छक्के मारना हमेशा से ही रोमांचक रहा है, जिसे देख दर्शक मोहित हो जाते हैं. कई विस्फोटक बल्लेबाजों ने इस फॉर्मेट में छक्कों का अंबार लगा दिया है और इसे एक नए स्तर पर पहुँचा दिया है. यही कारण है कि दुनिया भर में T20 क्रिकेट की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के पास ज्यादा समय नहीं होता, इसलिए बड़े शॉट्स खेलना जरूरी होता है. ऐसे में कई बल्लेबाज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मैच का रुख बदल देते हैं. 

आज हम आपको उन 10 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (T20Is) में सबसे ज्यादा छक्के लगाए (Most Sixes In T20I Cricket) हैं. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि, इस लिस्ट में टॉप पर एक भारतीय दिग्गज खिलाड़ी है, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार कप्तानी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं.

  1. एविन लुईस (वेस्टइंडीज)
Evin Lewis
Evin Lewis

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस (Evin Lewis) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. लुईस के पास गेंदबाजों की धुनाई करने की गजब क्षमता है, खासकर पावरप्ले के ओवरों में. लुईस टी20I में छक्के लगाने के मामले में दसवें नंबर पर आते हैं. उनके नाम टी20I क्रिकेट में 124 छक्के हैं. एविन लुईस ने 27 मार्च 2016 को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया था. लुईस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेल चुके हैं, जहां उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी आईपीएल टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. लुईस ने भारत के खिलाफ 2017 में शतक लगाकर सुर्खियां बटोरीं थी, जिसमें उन्होंने सिर्फ 62 गेंदों पर 125 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट टी20 क्रिकेट में सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है. लुईस की आक्रामकता और छक्के लगाने की क्षमता वेस्टइंडीज की सफलता में अहम भूमिका निभाती है. 

  • टी20I करियर – 2016-वर्तमान
  • छक्के – 124

 

  1. एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
Aaron Finch
Aaron Finch

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) टी20I क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं. फिंच का नाम इस सूची में नौवें स्थान पर है और उनके नाम टी20I में 125 छक्के हैं. फिंच की बल्लेबाजी का मुख्य आकर्षण उनकी स्ट्राइक रेट और पावर हिटिंग है. उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैचों में अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी है. 12 जनवरी 2011 को, फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. फिंच ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जो टी20I में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. 2014 से 2022 तक फींच ने ऑस्ट्रेलियाई टी20I टीम की कप्तानी की. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 2021 में टी20 विश्व कप जीता था. फिंच ने फरवरी 2023 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया, हालांकि उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और लीडरशिप ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान टी20 खिलाड़ियों में से एक बनाती है. 

  • टी20I करियर – 2011-2022
  • छक्के – 125

 

  1. पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)
Paul Stirling
Paul Stirling

पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) आयरलैंड क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी और आक्रामक सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. उनकी बल्लेबाजी आयरलैंड के लिए गेम-चेंजर साबित होती है. स्टर्लिंग की ताकत उनकी आक्रामक शुरुआत है, जिससे टीम को मजबूत आधार मिलता है. वह पावरप्ले के ओवरों में तेजी से रन बनाने में माहिर हैं. उनकी कलाई से खेले गए शॉट्स और फुटवर्क उन्हें एक बेहतरीन बल्लेबाज बनाते हैं. स्टर्लिंग के पास गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने की जबरदस्त क्षमता है. पॉल स्टर्लिंग 129 छक्कों के साथ इस सूची में आठवें स्थान पर मौजूद हैं.

बता दें कि, पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. स्टर्लिंग ने 15 जून 2009 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया था. 2021 में उन्होंने कई मैचों में शानदार पारियां खेलीं, जिससे आयरलैंड ने बड़ी टीमों को चुनौती दी. उन्होंने इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट और अबू धाबी टी10 लीग सहित कई फ्रेंचाइजी लीग्स में भी खेला है. उनकी कंसिस्टेंसी और आक्रामक खेल उन्हें टी20 क्रिकेट में अलग पहचान बनाई हैं.

  • टी20I करियर – 2009-वर्तमान
  • छक्के – 129

 

  1. ग्लेन मैक्सवेल – (ऑस्ट्रेलिया)
Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. मैक्सवेल के पास अनऑर्थोडॉक्स शॉट्स का बड़ा जखीरा है, जिसकी बदौलत वे गेंदबाजों पर हावी रहते हैं. मैक्सवेल की आक्रामकता और छक्के लगाने की काबिलियत उन्हें इस सूची में सातवां स्थान दिलाती है. मैक्सवेल के बल्ले से अब तक टी20I में 137 लंबे छक्के निकले हैं. मैक्सवेल ने 5 सितंबर 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया. उन्होंने कई बार ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा है. 2015 और 2021 के टी20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. मैक्सवेल के कई अनोखे शॉट्स खेलते हैं, जो गेंदबाजों के साथ-साथ दर्शकों को भी हैरान कर देते हैं. मैक्सवेल अपने 360-डिग्री शॉट्स के लिए प्रसिद्ध हैं.

मैक्सवेल टी20I में 4 शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं. उनका 145* रन का स्कोर टी20I में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. मैक्सवेल ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया को पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. मैक्सवेल ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है, जहां वह किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं.

  • टी20I करियर – 2012-वर्तमान
  • छक्के – 137

 

  1. सूर्यकुमार यादव (भारत)
Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस लिस्ट में छठे नंबर पर आते हैं. भारत के “मिस्टर 360” के नाम से मशहूर, सूर्यकुमार यादव टी20I में अब तक 145 छक्के लगा चुके हैं, जो उन्हें इस लिस्ट में छठे नंबर पर जगह दिलाती है. वह अपनी इनोवेटिव बल्लेबाजी और हर दिशा में शॉट लगाने की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं. सूर्या का छक्के लगाने का अंदाज दर्शकों को खूब भाता है. सूर्यकुमार यादव ने 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया था, जहां उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

सूर्यकुमार यादव, जिन्हें “SKY” के नाम से भी जाना जाता है, टी20I में तीन शतक लगाने वाले कुछ भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेली हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में ट्रेंट ब्रिज पर 117 रन की तेज-तर्रार पारी खेली, जो उनकी सबसे यादगार पारियों में से एक है. वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज भी रह चुके हैं. सूर्यकुमार की अनोखी बल्लेबाजी उन्हें टी20 क्रिकेट का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाता है.

  • टी20I करियर – 2021-वर्तमान
  • छक्के – 145

 

  1. मुहम्मद वसीम (यूएई)
Muhammad Waseem
Muhammad Waseem

संयुक्त अरब अमीरात के मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है. वसीम ने यूएई क्रिकेट टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं और टी20 क्रिकेट में अपना लोहा मनवाया है. उनकी आक्रामक शैली और बड़े शॉट्स खेलने की कला उन्हें इस सूची में पांचवें नंबर पर शामिल करती है. उन्होंनें अपने अब तक के टी20I करियर में 145 छक्के लगाए हैं. मुहम्मद वसीम ने 5 अक्टूबर 2021 को नामीबिया के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया था. वसीम पावरप्ले में तेजी से रन बनाने में माहिर हैं और बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता रखते हैं. वसीम ने यूएई को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई हैं और उनकी बल्लेबाजी का अंदाज गेंदबाजों के लिए कहर बनकर बरसता है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और निरंतरता ने उन्हें यूएई के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना दिया है.

  • टी20I करियर – 2021-वर्तमान
  • छक्के – 145

 

  1. जोस बटलर (इंग्लैंड)
Josh Buttler
Josh Buttler

इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर (Josh Buttler) टी20 क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. बटलर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और अंत तक टिके रहने की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं. बटलर का छक्के मारने का अंदाज और स्ट्राइक रेट किसी भी गेंदबाज के लिए खतरनाक साबित होता है. टी20I में उनके बल्ले से अब तक 146 छक्के निकले हैं और वह इस सूची में चौथे नंबर पर काबिज हैं. जोस बटलर ने 31 अगस्त 2011 को भारत के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया था. वह पावरप्ले में तेज शुरुआत करते हैं और डेथ ओवर्स में बड़े शॉट्स खेलते हैं. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में बटलर इंग्लैंड के प्रमुख रन-स्कोरर रहे और 2022 में उन्होंने इंग्लैंड को टी20 विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. 2022 में उन्होंने आईपीएल में 4 शतक लगाए और ऑरेंज कैप जीती. वह अपनी फिनिशिंग क्षमता के कारण दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाजों में गिने जाते हैं.

  • टी20I करियर – 2011-वर्तमान
  • छक्के – 146

 

  1. निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)
Nicholas Pooran
Nicholas Pooran

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टी20 क्रिकेट में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से खास पहचान बनाई है. टी20 क्रिकेट में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी क्षमता ने उन्हें वेस्टइंडीज टीम का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना दिया है. बांए हाथ के बल्लेबाज, पूरन के छक्के लगाने की क्षमता उन्हें वेस्टइंडीज के सफल बल्लेबाजों में शुमार करती है. उनकी बल्लेबाजी का मुख्य आधार पावर हिटिंग है, जिससे वह लंबे-लंबे छक्के लगाने में सक्षम हैं. निकोलस पूरन टी20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं. इस प्रारूप मेें उनके नाम वर्तमान में 148 छक्के हैं. पूरन ने 23 सितंबर 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया था. उन्होंने कई मैचों में अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई है और टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर जीत दिलाई है. 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने टीम की कप्तानी की और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. पूरन ने आईपीएल, सीपीएल और अन्य टी20 लीग्स में भी शानदार प्रदर्शन किया है. वह लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं.

  • टी20I करियर – 2016-वर्तमान
  • छक्के – 148

 

  1. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
Martin Guptill
Martin Guptill

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. मार्टिन गप्टिल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और वह टी20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं. गप्टिल ने टी20I में अब तक कुल 173 छक्के लगाए हैं. गप्टिल के नाम टी20I में एक दोहरा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है, जो उनकी काबिलियत को दर्शाता है. गप्टिल की लंबी कद-काठी उन्हें पावर हिटिंग में मदद करती है और उन्होंने कई बार अपनी टीम को अकेले दम पर मैच जिताए हैं. उन्होंने 15 फरवरी 2009 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया था. गप्टिल की सबसे यादगार पारी 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ आई थी. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह टी20I क्रिकेट में 3,500 से अधिक रन बनाने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं. गप्टिल ने आईपीएल, बीबीएल और अन्य टी20 लीग्स में भी शानदार प्रदर्शन किया है.

  • टी20I करियर – 2009-वर्तमान
  • छक्के – 173

 

  1. रोहित शर्मा (भारत)
Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के नाम टी20I क्रिकेट में सर्वाधिक 205 छक्के हैं. वह टी20I में 150+ छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. इसके अलावा, रोहित टी20I में चार शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और बड़े स्कोर बनाने की क्षमता ने उन्हें इस फॉर्मेट का दिग्गज खिलाड़ी बना दिया है. उनकी सबसे बड़ी ताकत उनके पुल शॉट्स और फ्रंट फुट ड्राइव हैं. रोहित शर्मा ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. उनकी सबसे यादगार पारी श्रीलंका के खिलाफ 2017 में आई थी, जब उन्होंने 43 गेंदों में 10 छक्कों के साथ 118 रन बनाए थे और श्रीलंका के खिलाफ 10 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. 

रोहित शर्मा ने 2021 में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी संभाली. उनकी कप्तानी में भारत ने कई द्विपक्षीय सीरीज में जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा के नेतत्व में टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वहीं, रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए 5 बार आईपीएल खिताब जीता है. वह आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. रोहित की आक्रामक बल्लेबाजी और कप्तानी कौशल ने उन्हें इस फॉर्मेट का लीजेंड बना दिया है.

  • टी20I करियर – 2007-वर्तमान
  • छक्के – 205*

 

टी20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी (Most sixes in T20I history):

क्रम सं. खिलाड़ी मैच पारी रन सर्वोच्च स्कोर शतक अर्धशतक औसत चौका छक्का
1. रोहित शर्मा

(भारत)

159 151 4231 121* 5 32 32.05 383 205
2. मार्टिन गुप्टिल

(न्यूज़ीलैंड)

122 118 3531 105 2 20 31.81 309 173
3. निकोलस पूरन

(वेस्टइंडीज)

103 94 2254 98 13 26.83 149 148
4. जोस बटलर

(इंग्लैंड)

129 118 3389 101* 1 25 35.67 310 146
5. मुहम्मद वसीम

(संयुक्त अरब अमीरात)

63 63 2294 112 3 17 38.88 183 145
6. सूर्यकुमार यादव

(भारत)

78 74 2,570 117 4 21 40.79 233 145
7. ग्लेन मैक्सवेल

(ऑस्ट्रेलिया)

116 106 2664 145* 5 11 29.93 224 137
8. पॉल स्टर्लिंग

(आयरलैंड)

147 146 3655 115* 1 24 27.07 425 129
9. आरोन फिंच

(ऑस्ट्रेलिया)

103 103 3120 172 2 19 34.28 309 125
10. एविन लुईस

(वेस्टइंडीज)

61 60 1643 125* 2 12 29.33 125 124

यह भी पढ़ें- साल 2024 के अंत तक संन्यास का ऐलान कर रहे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेंगे देश की जर्सी