IPL
IPL

महज कुछ ही समय के बाद IPL की शुरुआत हो जाएगी और लगभग सभी टीमों ने IPL को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। इस बार का IPL बहुत ही खास है क्योंकि इस टूर्नामेंट के माध्यम से सभी खिलाड़ी टी 20 वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी करेंगे। IPL में दुनिया भर के खिलाड़ी भाग लेते हैं और हर एक खिलाड़ी को इसमें भाग लेने के लिए मोटा पैसा  दिया जाता है।

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट से मोटी कमाई की है लेकिन इन खिलाड़ियों के अलावा भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो IPL से कमाई के मामले में इन खिलाड़ियों से भी कहीं आगे हैं।

IPL 2024 में सबसे अधिक कमाई कर रहे हैं ये भारतीय खिलाड़ी

KL Rahul
KL Rahul

केएल राहुल

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल IPL में LSG की टीम का हिस्सा हैं और इन्होंने अपनी कप्तानी में पिछले 2 सालों से लखनऊ की टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया है। LSG की टीम की कप्तानी करने के लिए केएल राहुल को मैनेजमेंट के द्वारा एक सीजन के लिए 17 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है।

अगर बात करें केएल राहुल के IPL में प्रदर्शन की तो इन्होंने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 118 मैचों में 46.78 की औसत और 134.42 के स्ट्राइक रेट से 4163 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 4 शतकीय और 33 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं और चोट की वजह से इन्होंने IPL 2023 में भी भाग नहीं लिया था, मगर 2024 IPL में ये वापसी कर सकते हैं। अगर ऋषभ पंत IPL 2024 के लिए फिट होते हैं तो फिर वो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए भी दिखाई देंगे। ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलने के लिए प्रति सीजन 16 करोड़ रुपए फीस के तौर पर दिए जाते हैं।

ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 98 मैचों में 34.61 की औसत और 147.97 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 2838 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक लंबे समय तक IPL में मुंबई इंडियंस की भी कप्तानी की थी लेकिन IPL 2024 की नीलामी से पहले इन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था। मगर कप्तानी से हटाने के बाद भी रोहित शर्मा की सैलरी में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की गई है और उन्हें इस सीजन IPL खेलने के लिए 16 करोड़ रुपए फीस के तौर पर दिए जाएंगे।

रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए कुल 243 मैचों में 29.58 की औसत और 130.05 के स्ट्राइक रेट से 6211 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतकीय और 42 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

ईशान किशन

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मुंबई इंडियन की मैनेजमेंट ने अपने साथ 15.25 करोड़ रुपए की फीस के साथ शामिल किया है। ईशान किशन मुंबई इंडियंस की टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और इसी वजह से उन्हें भारी भरकम रकम के साथ स्क्वाड में शामिल किया गया है।

ईशान किशन ने अपने अभी तक के आईपीएल करियर में खेले गए 91 मैचों में 29.42 की औसत और 134.62 के स्ट्राइक रेट से 2324 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 15 अर्धशतकीय पारियां निकलीं हैं।

हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को IPL 2024 की नीलामी के ठीक पहले मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड के माध्यम से अपने दल में शामिल किया है। हार्दिक इससे पहले पिछले दो सत्रों में गुजरात की टीम के कप्तान थे और IPL 2024 में भी वो मुंबई की कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। हार्दिक पंड्या को अपनी स्क्वाड में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने 15 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है। हालांकि इसके साथ ही कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट ने हार्दिक को स्क्वाड में शामिल करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा पैसा भी दिए हैं।

हार्दिक पंड्या ने अपने आईपीएल करियर में खेले गए 123 मैचों में 30.38 की औसत और 145.86 के स्ट्राइक रेट से 2309 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 10 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 8.80 की इकॉनमी रेट से 53 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL 2024 से पहले फॉर्म में लौटा कोहली की RCB को ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी, तूफानी शतक देख डु प्लेसिस भी खुश

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...