वर्ल्ड कप (World Cup) शुरू में अब चंद दिनों का समय बाकी है ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मुक़ाबलों की सीरीज खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को 5 अक्टूबर से शुरू हुए वर्ल्ड कप में भाग लेना है.
वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया का सबसे बड़ा टारगेट अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप है. इसी चीज को देखते हुए टीम इंडिया के चीफ़ सिलेक्टर वर्ल्ड कप स्क्वॉड में मौजूद इन 5 खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए दोबारा खेलने का मौका नहीं देंगे.
इन 5 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया में जगह
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की आयु 37 वर्ष हो गई है. ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 के बाद होने वाले अगले वनडे वर्ल्ड कप रोहित के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाना काफी मुश्किल हो सकता है. वही अगले वर्ष होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले 1 साल से टी20 क्रिकेट खेल ही रही है. इन्ही सब चीज को देखकर लगता है कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नहीं नज़र आएंगे.
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी इस साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेलते हुए नज़र आएंगे. शमी टीम इंडिया के लिए पिछले 10 साल से लगातार क्रिकेट खेल रहे है. ऐसे में टीम इंडिया के चीफ़ सेलेक्टर वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया के अंदर नए तेज गेंदबाज़ो को मौका देने के चक्कर में शमी को नज़रअंदाज़ करते हुए नज़र आएंगे. पिछले कुछ समय से शमी की गेंदों की रफ़्तार में भी कमी है ऐसे में अजीत अगरकर चाहेंगे कि साल 2027 का वर्ल्ड कप नए तेज गेंदबाज़ो के साथ खेले.
रविचंद्रन अश्विन
आने वाले कुछ दिनों में अश्विन 38 वर्ष के होने वाले है. ऐसे में अश्विन के लिए अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए अधिक समय नहीं बचा है. इसी चीज को देखते हुए टीम इंडिया के चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर वर्ल्ड कप 2023 के बाद रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में अन्य नए उभरते हुए स्पिन गेंदबाज़ो को टीम इंडिया में खेलने का मौका देंगे।
विराट कोहली
विराट कोहली ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में अपने 13000 हज़ार रन पूरे किए है. विराट कोहली की मौजूदा उम्र आने वाले समय में 35 वर्ष की होने वाली है. ऐसे में अगर विराट कोहली अपने बल्लेबाज़ी के दम पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 का ख़िताब जीता देते है तो विराट कोहली खुद ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
विराट कोहली साल 2008 से लगातर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ रहे है. ऐसे में विराट अपने क्रिकेटिंग करियर के अंतिम कुछ वर्ष लीग क्रिकेट खेलकर एन्जॉय कर सकते है और अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उनका पहला आईपीएल ख़िताब जिताने की कोशिश कर सकते है.
शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में सेलेक्शन को लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैन्स मैनेजमेंट से सवाल पूछ रहे है. शार्दुल अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हो रहे वनडे सीरीज में खेलते हुए नज़र आ रहे है इस सीरीज में भी शार्दुल काफी ख़राब कर रहे है.
ऐसे में अगर शार्दुल ठाकुर अगर वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी अपना ख़राब प्रदर्शन बरक़रार रखते है तो उनके लिए टीम इंडिया के लिए आगे खेल पाना काफी कठिन नज़र आ सकता है.