total 13 players announced their retirement together, the player who won the World Cup for India is also included.

World Cup : साल 2023 का साल भारतीय क्रिकेट समर्थको के लिए कुछ खास नहीं रहा है. पहले भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी और उसके बाद अपने घरेलू मैदान पर हुए वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुक़ाबले में भी ऑस्ट्रेलिया से हार मिली. जिसके चलते टीम इंडिया इस साल एक भी आईसीसी ख़िताब अपने नाम कर पाने में असक्षम रही है.

साल 2023 का साल न सिर्फ भारतीय क्रिकेट समर्थक बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट समर्थको के लिए काफी निराशाजनक रहा है क्योंकि इस साल दुनिया-भर के 13 दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इन 13 खिलाड़ियों में भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी का भी नाम शामिल है.

Advertisment
Advertisment

मुरली विजय, मनोज तिवारी और अंबति रायुडू ने किया संन्यास का ऐलान

Team INDIA

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में लम्बे समय तक सलामी बल्लेबाज़ी करने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ मुरली विजय (Murali Vijay) ने साल 2023 के शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. उनके अलावा टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेल चूके मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने भी अगस्त के महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल फाइनल में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले अम्बाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने भी आईपीएल 2023 के फाइनल मुक़ाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

साल 2023 में न सिर्फ भारत के दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया बल्कि दुनिया के कई देशो के दिग्गज खिलाड़ियों ने भी साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा खा. इन खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एरोन फिंच, इंग्लैंड क्रिकेट टीम से स्टुअर्ट ब्रॉड, मोईन अली और डेविड विली, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक, पाकिस्तान क्रिकेट टीम से असद शफ़ीक़, फवाद आलम, अफ़ग़ानिस्तान से नविन उल हक़ और वेस्टइंडीज से डैरन ब्रावो का नाम शामिल है.

भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी ने भी किया संन्यास का ऐलान

Team India

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मुक़ाबले में मिस्बाह उल हक़ का विकेट लेने वाले जोगिन्दर शर्मा ने भी साल 2023 में 3 फरवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जोगिन्दर शर्मा (Joginder Sharma) की बात करे तो मौजूदा समय में वो हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है और समाज की सेवा कर रहे है. जोगिन्दर शर्मा ने इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए 4 वनडे और 4 टी20 मुक़ाबले खेले है.

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए पहेली बन गई हैं ये बात, आखिर बिना प्रदर्शन के कैसे मिल गई इस खिलाड़ी को अफ्रीका टी20 सीरीज में जगह