Posted inक्रिकेट (Cricket)

TR vs NS, The Hundred 2025 Eliminator, Prediction: काव्या मारन की टीम ने पहली इनिंग में बना दिए इतने रन, तो फ़ाइनल का टिकट पक्का

TR vs NS, The Hundred 2025 Eliminator, Prediction: काव्या मारन की टीम ने पहली इनिंग में बना दिए इतने रन, तो फ़ाइनल का टिकट पक्का 1

TR vs NS, The Hundred 2025 Eliminator, Prediction: इंग्लैंड की प्रतिष्ठित द हंड्रेड लीग अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। नॉर्थन सुपरचार्जर्स और ट्रेंट रॉकेट्स की टीम के बीच पहला एलिमिनेटर मुकाबला 30 अगस्त को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। इस आर्टिकल में हम आपको इस मुकाबले का पूरा मैच प्रीव्यू, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन सब कुछ बताने जा रहे हैं।

लीग स्टेज में दोनों टीमों ने किया है शानदार प्रदर्शन

TR vs NS, The Hundred 2025 Eliminator, Prediction: काव्या मारन की टीम ने पहली इनिंग में बना दिए इतने रन, तो फ़ाइनल का टिकट पक्का 2

द हंड्रेड लीग की फ्रेंचाइजी ट्रेंट रॉकेट्स और नॉर्थन सुपरचार्जर की बात की जाए तो दोनों टीमों ने इस लीग में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। अगर लीग स्टेज में बात की जाए तो ट्रेंट रॉकेट्स ने 8 में से 6 मुकाबले जीते। तो वही नॉर्दन सुपरचार्जर ने 8 में से 5 मैच जीतकर एलिमिनेटर में जगह बनाई है।

मैच विवरण

तारीख और समय: 29 अगस्त 2025, शाम 6:30 बजे BST (भारतीय समयानुसार रात 11:00 बजे
स्थान: ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम,
लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी: भारत में Sony LIV और FanCode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग। टीवी पर Sony Sports Network (Sony Sports 1/HD, Sony Sports Hindi) पर प्रसारण।

पिच रिपोर्ट
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और ट्रेंट रॉकेट्स की टीम के बीच जो पहला मुकाबला होना है उस पिच पर बल्लेबाजी बेहद शानदार होती है। यह पिच T20 और द हंड्रेड मैचों में बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है।

इस पिच पर औसत पहली पारी का स्कोर 160-180 रन (100 बॉल्स में) रहा है। पावरप्ले (पहले 25 बॉल्स) में तेज गेंदबाजों को हल्की स्विंग मिल सकती है, लेकिन बाद में पिच फ्लैट हो जाती है। स्पिनरों को मिडिल ओवरों में टर्न और ग्रिप मिलती है, खासकर अगर पिच थोड़ी सूखी हो।

इसके अलावा अगर पिछले 10 मैचों की बात की जाए तो 60% बार चेज करने वाली टीम जीती है, क्योंकि ड्यू फैक्टर गेंदबाजी को मुश्किल करता है।

यह भी पढ़ें :एशिया कप से पहले बोर्ड का सबसे बड़ा एक्शन, इस युवा गेंदबाज पर लगाया बैन

वेदर रिपोर्ट
29 अगस्त 2025 के दिन मौसम साफ रहने की पूरी आशंका है।

तापमान 18-22°C, ह्यूमिडिटी 60%, और बारिश की संभावना 5% से कम। ड्यू के कारण टॉस जीतकर गेंदबाजी करना बेहतर हो सकता है।

पहली पारी में कितना टारगेट होगा सेफ

कैनिंग्टन ओवल में खेले जाने वाले इस मुकाबले की बात की जाए तो इस पिच पर अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 160 से ऊपर रन बना लेती है तो इस विकेट पर लक्ष्य चेज हो सकता है। लेकिन अगर 170 से 180 के बीच में स्कोर जाता है तो फिर रनों के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा।

ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ कुछ ऐसा है नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का रिकॉर्ड

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच अगर अब तक मुकाबलों की बात करें तो पिछले तीन मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर की टीम का पलड़ा भारी रहा है। पिछले तीन में से दो मुकाबले नॉर्दर्न सुपरचार्जर की टीम ने जीते हैं। और इसमें हैरी ब्रुक की कप्तानी और बल्लेबाजी एक बड़ा फैक्टर रही है।

हंड्रेड लीग में शानदार फार्म में चल रहे हैं जो रूट

द हंड्रेड लीग में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम की बात की जाए तो उनकी टीम इस वक्त काफी ज्यादा जो रूट की बल्लेबाजी पर निर्भर है। क्योंकि इस सीजन 2 ऐसे मुकाबले रहे हैं जहां पर जो रूट ने अपनी बल्लेबाजी से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। और एक मुकाबला तो उन्होंने अकेले अपनी दम पर जिताया था।

रूट और रेहान अहमद को आउट करो और मैच जीतो

अब तक इस हंड्रेड लीग में देखा गया है कि जिस मुकाबले में जो रूट और रेहान अहमद जल्दी आउट हो गए हैं उस मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम को कठिनाई का सामना करना पड़ा है। क्योंकि जो रूट टीम को स्थिरता देते हैं तो वही रेहान अहमद तेजी से बल्लेबाजी करने में माहिर है। नंबर तीन पर आकर वह गेम चेंज करते हैं।

ब्रुक और राशिद पर निर्भर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स

दूसरी ओर अगर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम की बात की जाए तो इस सीजन में अब तक हैरी ब्रुक ने काफी शानदार बल्लेबाजी की है। लेकिन टीम की जिम्मेदारी आदिल रशीद के ऊपर भी होगी।

क्योंकि जिस मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने कम रन बनाए हैं उस मुकाबले में आदिल रशीद के खिलाफ भी विरोधी टीमों ने रन बनाने के तरीके खोजे हैं।

मैथ्यू पॉट्स करेंगे गेंदबाजी अटैक को लीड

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम की अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी मैथ्यू पार्ट्स के ऊपर रहेगी। क्योंकि मैथ्यू पार्ट्स को इंग्लैंड के लिए भी खेलने का अनुभव है. और उनके पास मिडिल ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी करने की कला मौजूद है। इसके अलावा बेन डोरसेस भी टीम में मौजूद हैं तो उनके ऊपर भी जिम्मेदारी रहेगी।

टॉम लेविस हो सकते हैं तुरुप का इक्का

नॉर्दर्न सुपर चार्जर्स की टीम में गेंदबाजी ऑलराउंडर टॉम लेविस एक ऐसे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं जो टीम को बल्लेबाजी में भी मदद कर सकते हैं और गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखा सकते हैं। क्योंकि इस हंड्रेड लीग में हमने देखा उन्होंने कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।

प्रमुख खिलाड़ी

ट्रेंट रॉकेट्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर की टीम की बात की जाए तो इस मुकाबले में हम आपको दोनों टीमों के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में बता देते हैं जो अच्छी फार्म में चल रहे हैं और इस मुकाबले में बड़ी-बड़ी खेल सकते हैं।

ट्रेंट रॉकेट्स
टॉम बेंटन,जो रुट, डेविड विली, लॉकी फर्ग्यूसन, रेहान अहमद

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स
हैरी ब्रुक, आदिल रशीद, डेविड मलान, जैकब डफी, समित पटेल

संभावित प्लेइंग 11

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (NS): हैरी ब्रूक (कप्तान), डेविड मिलर, एडम लिथ, मैथ्यू शॉर्ट, बेन ड्वार्शियस (विकेटकीपर), जॉर्डन क्लार्क, बेन स्टोक्स, एडिल राशिद, मैथ्यू पॉट्स, रीस टॉपली, कैलम पार्किंसन। इम्पैक्ट प्लेयर्स: ओली रॉबिन्सन, कॉलिन इनग्राम।

ट्रेंट रॉकेट्स (TR): टॉम बैंटन (विकेटकीपर), जो रूट, एलेक्स हेल्स, सैम हेन, राशिद खान, लुईस ग्रेगरी (कप्तान), इमाद वसीम, जॉन टर्नर, ल्यूक वुड, सैम कुक, कैल्विन हैरिसन। इम्पैक्ट प्लेयर्स: डैनियल सैम्स, रोवमैन पॉवेल।

FAQs

हंड्रेड लीग में जो रूट किस टीम से खेलते हैं?

हंड्रेड लीग में जो रूट टेंट रॉकेट्स की टीम से खेलते हैं

नॉर्दन सुपरचार्जर की टीम के कप्तान कौन है?

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम के कप्तान हैरी ब्रुक हैं।

 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!