Travis Head : आज (21 मई) को आईपीएल 2024 के सीजन में पहला क्वालीफ़ायर मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) से क्रिकेट समर्थकों को काफी उम्मीद थी लेकिन कोलकाता नाईट राइडर्स के दिग्गज तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने ट्रेविस हेड को एक ड्रीम गेंद डालकर पवैलियन की राह भेजकर सनराइज़र्स हैदराबाद को मुक़ाबले में बड़ा झटका प्रदान किया.
ट्रेविस हेड को ड्रीम गेंद डालकर स्टार्क ने भेजा पवैलियन
क्वालीफ़ायर 1 के मुक़ाबले में ट्रेविस हेड (Travis Head) को ऑस्ट्रेलिया में उनके साथ खेलने वाले मिचेल स्टार्क ने पारी के दूसरे ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया और मुक़ाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम शानदार शुरुआत दिलाई. ट्रेविस हेड के इतने बड़े मुक़ाबले में 0 के स्कोर पर आउट होने से सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को मुक़ाबले के शुरुआत से ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप भी मिचेल स्टार्क की यॉर्कर गेंद हेड को क्लीन बोल्ड होने का आनंद लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है.
"Mitchell starc the official owner of Travis head" 🐐🔥 pic.twitter.com/rI19m1yPwp
— ` (@NaeemCaption_) May 21, 2024
पावरप्ले में ही फूले सनराइज़र्स हैदराबाद के हाथ- पांव
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतरे सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने पावरप्ले के अंत तक अपने 4 स्टार बल्लेबाज़ों को खो दिया था और टीम का स्कोर उस दौरान मात्र 45 रन था. सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने पावरप्ले में ट्रेविस हेड (Travis Head), अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी और शाहबाज़ अहमद का विकेट खो दिया था. जिसके बाद मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम की हालत मुक़ाबले में काफी खस्ता नज़र आ रही है.
सनराइज़र्स हैदराबाद के पास मौजूद है 1 और मौका
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लीग स्टेज के समाप्त होने पर टॉप 2 में फिनिश करने से सनराइज़र्स हैदराबाद के पास आईपीएल 2024 (IPL 2024 Final) के फाइनल मुक़ाबले में पहुंचने का एक और मौका है. अगर सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम को कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के सामने हार का सामना भी करना पड़ता है तो भी सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम क्वालीफ़ायर 2 मुक़ाबला जीतकर आईपीएल 2024 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
यह भी पढ़े : सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों को IPL 2025 के लिए शाहरुख खान कर रहे रिटेन, अय्यर से लेकर आंद्रे रसेल तक को किया रिलीज