6,6,6,6,6,6.... ट्रेविस हेड की आ गई सुनामी, वनडे मुकाबले में खेली 230 रन की पारी, ली सिर्फ इतनी गेंदे 1

ट्रेविस हेड (Travis Head) एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं जो राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं। वह (Travis Head) बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज भी हैं। 2024 में, उन्हें (Travis Head) ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े क्रिकेट पुरस्कार एलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया गया। हेड (Travis Head) अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। उन्होंने (Travis Head)अपनी तूफानी पारी से कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। ऐसे में आज उनकी उस पारी की बात करें जब उन्होंने वनडे क्रिकेट में 230 रन बनाए थे।

Travis Head ने खेली थी तूफानी पारी

6,6,6,6,6,6.... ट्रेविस हेड की आ गई सुनामी, वनडे मुकाबले में खेली 230 रन की पारी, ली सिर्फ इतनी गेंदे 2

मार्श कप 2021 में, ट्रेविस हेड (Travis Head) ने क्वींसलैंड के खिलाफ 127 गेंदों पर 230 रनों की पारी खेली थी। यह (Travis Head) ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे टूर्नामेंट मार्श कप में खेली गई सबसे बड़ी पारी थी। इस पारी में उन्होंने (Travis Head) 28 चौके और 8 छक्के लगाए थे। ट्रेविस हेड (Travis Head) की इस पारी की बदौलत साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 48 ओवर में 391 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्टाइक रेट 181 का था।

 

ट्रेविस हेड के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड (Travis Head) ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी 31 रनों की पारी के दौरान 2 छक्के लगाने के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है, इससे पहले ये रिकॉर्ड आरोन फिंच के नाम पर था जिन्होंने साल 2018 में टी20 इंटरनेशनल में कुल 31 छक्के लगाए थे। हेड साल 2024 में अब तक कुल 33 छक्के लगा चुके हैं।

डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज सेंचुरी

Travis Head

ट्रेविस हेड (Travis Head) ने डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का कमाल किया है। उन्होंने (Travis Head) अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है। उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के विरुद्द 112 गेंदों में शतक बनाया था। वह (Travis Head) पिंक बॉल टेस्ट में 125 गेंदों में भी सेंचुरी पूरी कर चुके हैं।

भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड (Travis Head) ने भारत के खिलाफ टेस्ट में पिछली छह पारियों में 90(163), 163(174), 18(27), 11(13), 89(101), 140(141) स्कोर किया है। अब तक 13 टेस्ट मैचों में हेड ने भारत के खिलाफ 1070 से ज्यादा रन स्कोर किया है। उन्होंने (Travis Head) इस मैदान पर एक और उपलब्धि हासिल की।

यह भी पढ़े: पहले दो मुकाबले हारकर भी फाइनल खेल सकती है पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ ‘कुदरत का निजाम’