Travis Head

Travis Head: मॉडर्न डे क्रिकेट में अगर किसी एक बल्लेबाज की सबसे ज्याद तूती बोल रही है, तो वो हैं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head). पिछले एक साल से बाएं हाथ का ये बैटर इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट के अलावा दुनियाभर की अलग-अलग लीग में धमाल मचा चुके हैं।

दुनिया के तमाम गेंदबाजों के अंदर इस 30 वर्षीय खिलाड़ी का खौफ पैदा हो गया है। हालांकि आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम बनाने से पहले वह डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुके हैं। साल 2021 में हेड ने मात्र 114 गेंदों पर दोहरा शतक ठोककर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। आज इस आर्टिकल में हम उसी पारी के बारे में चर्चा करने वाले हैं। आइए विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

जब Travis Head ने ठोका तूफानी दोहरा शतक

Travis Head

दरअसल ये वाकया 13 अक्टूबर, 2021 का है। ऑस्ट्रेलिया में डोमेस्टिक क्रिकेट के तहत मार्श कप चल रहा था। साउथ ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड की टीमें आमने-सामने थी। यह मैच ट्रेविस हेड (Travis Head) के दोहरे शतक की वजह से ऐतिहासिक बन गया।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मात्र 114 गेंदों पर ये कारनामा कर दिखाया जो अपने आप में बेहद अद्भुत है। हेड ने आउट होने से पूर्व 127 गेंदों पर 230 रन ठोके। उनकी इस पारी में 28 चौके व 8 छक्के शामिल रहे। वहीं इस इनिंग के दौरान ट्रेविस हेड ने 181.10 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की थी। इस पारी के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में अधिक मौके मिलने लगा। इसके बाद जो हुआ, वह पूरी दुनिया को पता है।

कुछ ऐसा रहा था इस मैच का हाल

इस मैच की अगर बात करें तो साउथ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। बारिश के चलते अंपायरों ने इस मैच को 48-48 ओवरों का कर दिया था। पहले बैटिंग करते हुए साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 48 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 391 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

Advertisment
Advertisment

ट्रेविस हेड (Travis Head) ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इसके जवाब में क्वींसलैंड 40.3 ओवर में 312 रन बनाकर सिमट गई। साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 67 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए फाइनल हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सालों बाद वरुण चक्रवर्ती-टी नटराजन की वापसी