CSK script leaked before IPL 2024 auction, Dhoni added Travis Head for so many crores

ट्रेविस हेड (Travis Head): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत कुछ महीनों में होनी है। आईपीएल 2024 की शुरुआत मार्च के महीने में हो सकती है। आईपीएल 2024 से पहले 26 नवंबर को सभी टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी। जबकि आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है।

आईपीएल मिनी ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है। जिसमें 214 भारतीय खिलाड़ी हैं और 114 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, आईपीएल ऑक्शन से पहले जिओ सिनेमा पर मॉक ऑक्शन हो रहा है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ट्रेविस हेड (Travis Head) पर बोली लगाई।

Advertisment
Advertisment

ट्रेविस हेड को सीएसके ने खरीदा

IPL 2024 Auction से पहले लीक हुई CSK की स्क्रिप्ट, इतने करोड़ में धोनी ने ट्रेविस हेड को अपने साथ जोड़ा 1

आईपीएल ऑक्शन से पहले जिओ सिनेमा पर मॉक ऑक्शन का आयोजन हुआ। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने सीएसके टीम को रिप्रेजेंट किया। सुरेश रैना ने मॉक ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी ट्रेविस हेड (Travis Head) को सीएसके के लिए खरीदा।

मॉक ऑक्शन में ट्रेविस हेड (Travis Head) के ऊपर 7.5 करोड़ रुपए खर्च किए गए। आईपीएल 2024 में सीएसके टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ही करेंगे। अब देखना होगा की ऑक्शन में ट्रेविस हेड को सीएसके अपनी टीम में शामिल करती है या नहीं।

Advertisment
Advertisment

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं हेड

ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ट्रेविस हेड (Travis Head) इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जबकि बात करें वर्ल्ड कप 2023 में ट्रेविस हेड (Travis Head) के प्रदर्शन की तो उन्होंने इस वर्ल्ड कप में कुल 6 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 329 रन बनाए और साथ ही 2 विकेट भी हासिल करने में कामयाब रहे। ट्रेविस हेड (Travis Head) को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।

बता दें कि, फाइनल मुकाबले में हेड ने 137 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया छठवीं बार चैंपियन बनने में कामयाब रही। वहीं, वर्ल्ड कप से पहले भी ट्रेविस हेड कई मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार पारी खेली थी।

दोबारा आईपीएल खेलते हुए आएंगे नजर

अगर आईपीएल मिनी ऑक्शन में ट्रेविस हेड (Travis Head) को कोई टीम खरीदती है तो वह दोबारा आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि, इससे पहले आरसीबी टीम की तरफ से ट्रेविस हेड खेल चुके हैं। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से साल 2016 और 2017 में खेल चुके हैं। ट्रेविस हेड अब तक आईपीएल में कुल 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें 138 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 205 रन बनाए हैं और उन्होंने आईपीएल में दो विकेट भी झटके हैं।

Also Read: मैच हाइलाइट्स: ’27 चौके-5 छक्के’, पहले अर्शदीप ने मारा पंजा, फिर अफ्रीकियों पर चला सुदर्शन का चक्र, पहले ODI में 8 विकेट से जीता भारत