ट्रेविस हेड (Travis Head): भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
वर्ल्ड कप 2023 के तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। लेकिन इस सीरीज में फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ शानदार 137 रनों की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) को बड़ा झटका लगा है।
ट्रेविस हेड को नहीं मिला मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच t20 सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को खेला गया था। जिसमें आस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस मुकाबले में ट्रेविस हेड को ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।
जिसके चलते ट्रेविस हेड का कैरियर अर्श से फर्श पर आ गया। बता दें कि, फाइनल मुकाबले में बेहतरीन पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड को टी20 सीरीज मुकाबले में मौका नहीं मिला जिसके चलते वह दोबारा भारतीय टीम के साथ अपना प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।
फाइनल मुकाबले में मचाया था तहलका
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेला गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा था।
जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 137 रनों की तूफानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को एक आसान जीत दिलाई और इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप पर छठवीं बार कब्जा करने में सफल रही। वहीं, फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक बेहतरीन कैच भी लपका था।
आगे भी नहीं मिल सकता है मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मुकाबला 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस मुकाबले में भी ट्रेविस हेड को मौका नहीं मिलने वाला है। क्योंकि, ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी पहले मुकाबले में शानदार रही थी और टीम नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है। जिन्हें वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिला था जिसके चलते ट्रेविस हेड आगे भी मुकाबले में बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं।