Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2024 की नीलामी में इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनेगा ये दिग्गज, सैम करन के 18.5 करोड़ को भी छोड़ देगा पीछे

Travis Head will become the most expensive player in history in the IPL 2024 auction, leaving behind Sam Curran's Rs 18.5 crore.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है। बता दें कि, नीलामी से पहले सभी 10 टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार आईपीएल की नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है।

जबकि ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी आईपीएल में कुछ खिलाड़ी काफी महंगे बिक सकते हैं और पिछली बार के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे सैम करन (Sam Curran) को आईपीएल की नीलामी में पीछे छोड़ सकते हैं। इस बार नीलामी में लगभग 590 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है।

सैम करन को यह खिलाड़ी छोड़ सकता है पीछे

IPL 2024 की नीलामी में इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनेगा ये दिग्गज, सैम करन के 18.5 करोड़ को भी छोड़ देगा पीछे 1

आईपीएल 2023 की नीलामी में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड रुपए में खरीदा था और यह पिछले साल के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए थे। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजी दिग्गज खिलाड़ी ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 की नीलामी में सैम करन को पीछे छोड़ सकते हैं। क्योंकि, वर्ल्ड कप 2023 में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। इसके चलते उनके ऊपर इस बार नीलामी में काफी बड़ी बोली लग सकती है।

वर्ल्ड कप में रहा था शानदार प्रदर्शन

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार बल्लेबाजी की थी। जिस वजह से सभी टीमों का उनपर बोली लगाना तय माना जा रहा है। हेड ने वर्ल्ड कप में चोट की वजह से शुरुआती मुकाबले मिस करने के बाद अंतिम 6 मैचों में वापसी की थी।

जिसमें उनके बल्ले से 54.83 की औसत से 329 रन निकले थे। इस दौरान हेड ने 2 शानदार शतक और 1 अर्धशतक भी जड़ा था। वहीं, फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ शानदार 137 रनों की पारी खेली थी और ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

खेल चुके हैं आईपीएल

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं। बता दें कि, ट्रेविस हेड ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें 138 की स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए हैं और साथ ही 2 विकेट भी लेने में कामयाब रहे हैं।

Also Read: अफ्रीका के खिलाफ वनडे से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर, एक साथ टीम से बाहर हुए 5 दिग्गज खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!