Trent Boult created fear in the Indian dressing room with W,W,W..... as soon as he returned to the New Zealand team.

Team India (टीम इंडिया): भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई हैं। वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होनी है और इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप से पहले लगभग सभी टीमें वनडे सीरीज खेल रही हैं। जबकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो की अपनी-अपनी टीम में काफी लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं।

बता दें कि, न्यूजीलैंड की टीम अभी इंग्लैंड के दौर पर हैं जहां टीम 4 टी20 और 4 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। रविवार को दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच सॉउथम्पटन के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन माने जाना वाला खिलाड़ी खेल रहा है और अपनी टीम में आते ही इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सनसनी मचा दी है।

ट्रेंट बोल्ट ने की न्यूजीलैंड टीम में वापसी

क्रिकेट के मैदान में लौटा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन, आते ही W,W,W..... लेकर मचाया भारतीय ड्रेसिंग रूम में खौफ 1

न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है और वर्ल्ड कप 2019 में चैंपियन रही इंग्लैंड टीम के साथ मैच खेल रही है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे बड़ी बात रही है तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी। बता दें कि, ट्रेंट बोल्ट वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम में वापसी किए हैं।

दूसरे वनडे मैच में आते ही कीवी टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया और 3 विकेट झटकने में कामयाब रहे। दूसरे वनडे मैच में ट्रेंट बोल्ट ने 7 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 1 ओवर मेडेन डाला। बोल्ट ने 7 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके। ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड टीम के तीन सबसे प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया जिसमें जो रुट, जॉनी बैरस्टोव और बेन स्टोक्स का विकेट था।

टीम इंडिया के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड टीम में ट्रेंट बोल्ट की वापसी से भारतीय खेमा जरुर परेशान हुआ होगा क्योंकि ट्रेंट बोल्ट उन गेंदबाज़ों में से हैं जिनका भारतीय टीम के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। बता दें कि, वर्ल्ड कप 2019 में ट्रेंट बोल्ट ही टीम इंडिया के हार का कारण बने थे और अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम इंडिया के टॉप आर्डर बल्लेबाजों को आउट किया था।

जबकि इसके अलावा भी ट्रेंट बोल्ट का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। ट्रेंट बोल्ट ने भारत के खिलाफ 13 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 24 विकेट झटके हैं। जबकि इस दौरान 21 रन देकर 5 विकेट सबसे शानदार गेंदबाजी स्पेल रहा है।

Also Read: POINTS TABLE: भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद कुछ ऐसा हैं पॉइंट्स टेबल का हाल, ये 2 टीमें कर रही फाइनल के लिए क्वालीफाई