Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: फ़ोकट में BCCI से पंगा ले बैठे ट्रेंट बोल्ट, सुनील नरेन के विकेट से बोर्ड को लगाया करीब 30 लाख का चूना

trent-boult-got-into-trouble-with-bcci-in-the-match-defrauded-the-board-of-around-rs-30-lakhs-with-the-wicket-of-sunil-narine

Trent Boult: ट्रेंट बोल्ट के यॉर्कर से तो हर कोई वाकिफ होगा और खासकर डेथ ओवर में तो ये खिलाड़ी आग का गोला फेंकता है। ये बात सत्य उस समय साबित हुई जब वो कोलकाता के खिलाफ मैच खेल रहे थे और डेथ ओवर में उन्होंने ऐसी गेंदबाजी की, कि हर कोई आवक रह गया। हालांकि, अपनी इसी घातक गेंदबाजी से उन्होंने BCCI का नुकसान भी करा दिया। उन्होंने जो नुकसान किया है, उसका वीडियो भी सामने आया है। आइये इसपर नजर डालते हैं।

BCCI का नुकसान करा बैठे ट्रेंट बोल्ट!

दरअसल, ये घटना 17.3 ओवर की है। ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) गेंदबाजी कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने एक ऐसी घातक यॉर्कर गेंद फेंकी, जिसको केकेआर के बल्लेबाज सुनील नरेन पढ़ नहीं पाएं और सीधा वो गेंद विकेट पर जा लगी। नरेन क्लीन बोल्ड हुए और पवेलियन लौटे। इस दौरान बोल्ट की तरफ से स्पोर्ट्समैनशिप भी देखने को मिली। उन्होंने कोलकाता के बल्लेबाजी की पारी की तारीफ भी की।

हालांकि, इसी दौरान ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने BCCI का भारी नुकसान भी करा दिया। हुआ ये कि जब बोल्ट ने गेंद फेंकी, तो वो सीधा लेग स्टम्प पर लगी लेकिन इसके बाद मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ गया क्योंकि LED स्टंप में खराबी आ गई और वो ठीक से काम नहीं कर रहा था, जिसके बाद उसे बदलना पड़ा। इस पूरे वाकया का वीडियो भी सामने आया है।

यहाँ देखें वीडियो:

करीब 30 लाख का हुआ नुकसान!

गौरतलब है कि जब LED स्टंप में खराबी आई, तो इसे मजबूर बदलना पड़ा लेकिन क्या आप जानते हैं, इस LED स्टंप को बदलने के लिए BCCI को कितने रूपए चुकाने होंगे। अगर आप नहीं जानते तो हम आपको ये बता देते हैं कि एक LED स्टंप की कीमत 8 से 30 लाख के बीच होती है।

अब क़्वालिटी के हिसाब से BCCI महंगी चीज ही रखना पसंद करेगी। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बोर्ड को 30 लाख का नुकसान हुआ है। बता दें कि पिछले सीजन में अर्शदीप सिंह ने भी मुंबई इंडियंस के मैच में ऐसी घातक गेंदबाजी की कि स्टंप दो टुकड़ों में बंट गया था। हालांकि, इस मैच में स्टंप में खराबी देखी गई है।

कोलकाता ने की खतरनाक बल्लेबाजी

आपको बता दें कि राजस्थान के खिलाफ कोलकाता की तरफ से घातक बल्लेबाजी देखने को मिली। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने वाली केकेआर ने पहली पारी में 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना दिए, जिसमे सुनील नरेन के शतक का अहम योगदान रहा। नरेन् ने 109 रन बनाए। वहीं, रघुवंशी ने आक्रामक 30 तो रिंकू ने 20 रन तेजी से बनाए।

ये भी पढें: VIDEO: KKR vs RR मैच में जादू टोना करते दिखे श्रेयस अय्यर, लेकिन अपनी ही टीम का करा बैठे भयंकर नुकसान

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!