Trent Boult: आईपीएल के तर्ज पर अब लगभग सभी देशों ने अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट की शुरुआत कर दी है. इन दिनों UAE में इंटरनेशनल लीग T-20 (International League T20) यानी ILT20 खेला जा रहा है. जिसमें दुनियाभर के तमाम खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.
वहीं इस लीग का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेंट बोल्ट ने अपने फील्डिंग से सबको हैरान कर दिया है. कीवी गेंदबाज का फील्डिंद देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस भी काफी ज्यादा हैरान नज़र आ रहे हैं.
जडेजा के भी उस्ताद निकले ट्रेंट बोल्ट
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने शानदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वहीं फील्डिंग के मामले में रवींद्र जडेजा की गिनती दुनिया के सबसे अच्छे फील्डरों में की जाती है लेकिन UAE में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग T-20 (International League T20) यानी ILT20 में न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने फील्डिंग से सबको हैरान कर दिया है और अब फैंस उन्हें रवींद्र जडेजा का उस्ताद बता रहे हैं.
दरअसल, ट्रेंट बोल्ट ने काफी बेहतरीन अंदाज में कैच लपका है और अब ट्रेंट बोल्ट का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको देखने के बाद से अब फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो-
WHAT A CATCH BY BOULT. 🤯
– One of the great catches ever in ILT20 history. pic.twitter.com/9rOQ88eA2a
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 29, 2024
शानदार क्रिकेट करियर के मालिक हैं ट्रेंट बोल्ट
ट्रेंट बोल्ट एक शानदार गेंदबाज माने जाते हैं. उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में वनडे के कुल 78 मुकाबले खेले हैं जिसके 149 पारियों में 3.0 की इकॉनमी रेट से 317 विकेट हासिल किया है.
वनडे में ट्रेंट बोल्ट ने 114 मुकाबले खेले हैं जिसके 113 पारियों में 4.99 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 211 विकेट हासिल किया है. वहीं टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने कुल 55 मुकाबले खेले हैं जिसमें 7.86 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 74 विकेट हासिल किया है.