Posted inक्रिकेट (Cricket)

Trent Rockets vs Manchester Originals Match Prediction: इस टीम की हार निश्चित, 100 गेंद पर पहली इनिंग में बन जाएंगे इतने रन

Trent Rockets vs Manchester Originals
Trent Rockets vs Manchester Originals

द हंड्रेड लीग 2025 का 20वां मुकाबला ट्रेंट रॉकेट्स बनाम मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स (Trent Rockets vs Manchester Originals) के रूप में ट्रेंट ब्रिज के मैदान में 19 अगस्त को भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है एक तरफ ट्रेंट रॉकेट्स की टीम इस मुकाबले को अपने नाम अंक तालिका के शीर्ष स्थान पर आने की कोशिश करेगी तो वहीं मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की टीम अभियान में तीसरे जीत का स्वाद चखेगी।

ट्रेंट रॉकेट्स बनाम मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स (Trent Rockets vs Manchester Originals) मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के समर्थक बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं। इसके साथ ही सभी फैंस यह जानना चाहते हैं कि, मुकाबले में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी दिखाई दे रहा है। मुकाबले में कुल कितने रन बन सकते हैं और दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है? इसके साथ ही मैच के दौरान मौसम का हाल क्या होगा?

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, ट्रेंट रॉकेट्स बनाम मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स (Trent Rockets vs Manchester Originals) मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमें कितना स्कोर बनाने में सफल हो पाएंगी। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक का इतिहास कैसा रहा है और कौन से खिलाड़ी इस मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होंगे।

Trent Rockets vs Manchester Originals पिच रिपोर्ट

Trent Rockets vs Manchester Originals Match Prediction
Trent Rockets vs Manchester Originals Match Prediction

ट्रेंट रॉकेट्स बनाम मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स (Trent Rockets vs Manchester Originals) मुकाबला 19 अगस्त की देर रात 11 बजे से ट्रेंट ब्रिज के मैदान में खेला जाएगा। यह मैदान बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता है और यहाँ पर अक्सर ही बड़े स्कोर बनते हुए दिखाई देते हैं। यहाँ पर कप्तानों की कोशिश रहती है कि वो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करें। क्योंकि जैसे-जैसे समय बीतता है परिस्थितियाँ बल्लेबाजी के प्रतिकूल हो जाती है।

मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मदद मौजूद रहती है और इसके बाद कुछ मौकों पर वो स्पिनर कारगर हुए हैं जो बॉल को शार्प टर्न देते हैं और एक ही टप्पे पर गेंदबाजी करते हैं। इस मैदान में अब तक कुल 16 मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान 10 मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है। वहीं 6 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है। अगर स्कोर की बात करें तो इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों का औसत स्कोर 167 रन है। वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 143 रन है।

Trent Rockets vs Manchester Originals Match Prediction
Trent Rockets vs Manchester Originals Match Prediction

Trent Rockets vs Manchester Originals वेदर रिपोर्ट

जैसा कि आप जानते हैं कि, ट्रेंट रॉकेट्स बनाम मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स (Trent Rockets vs Manchester Originals) मुकाबला ट्रेंट ब्रिज के मैदान में 19 अगस्त की देर रात 11 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले के समय नॉटिंघम के आसमानों में काले बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही 11 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और हवाओं में 50 प्रतिशत नमी मौजूद रहेगी।

  • बारिश की संभावना – 10 प्रतिशत
  • हवाओं की रफ्तार – 11 किलोमीटर/घंटा
  • हवाओं में मौजूद नमी – 50 प्रतिशत

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 में KKR की कमान छिन सकती है अजिंक्य रहाणे से, इन 3 स्टार्स में होगी कप्तानी की जंग

Trent Rockets vs Manchester Originals हेड टू हेड

अगर बात करें द हंड्रेड लीग 2025 में ट्रेंट रॉकेट्स और मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स (Trent Rockets and Manchester Originals) के बीच इतिहास की तो दोनों ही टीमों के बीच अभी तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। इस दौरान ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की टीम को सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है।

Trent Rockets vs Manchester Originals Match Prediction
Trent Rockets vs Manchester Originals Match Prediction

द हंड्रेड लीग 2025 के लिए Trent Rockets का स्क्वाड

टॉम बैंटन, जो रूट, रेहान अहमद, मैक्स होल्डन, एडम होज़, मार्कस स्टोइनिस, टॉम अलसोप (विकेट कीपर), डेविड विली (कप्तान), अकील होसेन, लॉकी फर्ग्यूसन, सैम जेम्स कुक, डिलन पेनिंगटन, केल्विन हैरिसन, जॉन टर्नर, कैलम पार्किंसन, जॉर्ज लिंडे, सैम हैन और बेन सैंडरसन। 

द हंड्रेड लीग 2025 के लिए Manchester Originals का स्क्वाड

फिलिप साल्ट (कप्तान), बेन मैककिनी, जोस बटलर (विकेट कीपर), मार्क चैपमैन, हेनरिक क्लासेन, लुईस ग्रेगरी, टॉम हार्टले, स्कॉट करी, नूर अहमद, जोश टंग, सन्नी बेकर, सर जेम्स एंडरसन, जॉर्ज गार्टन, रचिन रवींद्र, थॉमस एस्पिनवॉल, मैथ्यू हर्स्ट और फरहान अहमद। 

Trent Rockets vs Manchester Originals मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

ट्रेंट रॉकेट्स – टॉम बैंटन, जो रूट, रेहान अहमद, मैक्स होल्डन, एडम होज़, मार्कस स्टोइनिस, टॉम मूर्स (विकेट कीपर), डेविड विली (कप्तान), केल्विन हैरिसन, लॉकी फर्ग्यूसन और कैलम पार्किंसन

मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स – फिलिप साल्ट (कप्तान), बेन मैककिनी, जोस बटलर (विकेट कीपर), हेनरिक क्लासेन, रचिन रवींद्र, मैथ्यू हर्स्ट, लुईस ग्रेगरी, स्कॉट करी, नूर अहमद, जोश टंग और सन्नी बेकर

Trent Rockets vs Manchester Originals मुकाबले के लिए ड्रीम-11 टीम

  • विकेटकीपर – जोस बटलर, टॉम मूर्स
  • बल्लेबाज – हेनरिक क्लासेन, टॉम बैंटम, फिल साल्ट
  • ऑलराउंडर – मार्कस स्टोइनिस, रचिन रवींद्र, रेहान अहमद
  • गेंदबाज – नूर अहमद, जोश टंग, लॉकी फर्ग्युसन
  • कप्तान – जोस बटलर
  • उपकप्तान – रेहान अहमद

ड्रीम-11 टीम – जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम मूर्स (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, टॉम बैंटम, फिल साल्ट, मार्कस स्टोइनिस, रचिन रवींद्र, रेहान अहमद (उपकप्तान), नूर अहमद, जोश टंग और लॉकी फर्ग्युसन। 

Trent Rockets vs Manchester Originals प्लेयर टू वॉच

बल्लेबाज 

  • टॉम बैंटम – 25+ स्कोर
  • मार्कस स्टोइनिस – 25+ स्कोर
  • रेहान अहमद – 25+ स्कोर
  • जोस बटलर – 25+ स्कोर
  • फिल साल्ट – 25+ स्कोर
  • हेनरिक क्लासेन – 25+ स्कोर

गेंदबाज 

  • रेहान अहमद – 2+ विकेट
  • लॉकी फर्ग्यूसन – 2+ विकेट
  • नूर अहमद – 2+ विकेट
  • जोश टंग – 2+ विकेट

Trent Rockets vs Manchester Originals स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

  • ट्रेंट रॉकेट्स – 140-145 रन 
  • मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स – 135-140 रन 

Trent Rockets vs Manchester Originals मैच प्रिडीक्शन

अगर बात करें ट्रेंट रॉकेट्स बनाम मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स (Trent Rockets vs Manchester Originals) मुकाबले की तो इस मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम का पलड़ा भारी है। रॉकेट्स की टीम ने अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 3 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं मैनचेस्टर की टीम को 5 मैचों में सिर्फ 2 जीत हासिल की है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, इनका आत्मविश्वास डगमगाया हुआ है और इसका फायदा ट्रेंट रॉकेट्स की टीम को होगा।

  • ट्रेंट रॉकेट्स के जीतने की संभावना – 53 प्रतिशत
  • मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के जीतने की संभावाना – 47 प्रतिशत

इसे भी पढ़ें – Southern Brave vs Oval Invincibles, Match Prediction in hindi: इस टीम को मिलेगी जीत, 100 गेंद पर बन जायेंगे इतने रन

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!