Trent Rockets vs Northern Superchargers, Eliminator Match: इंग्लैंड की प्रतिष्ठित द 100 लीग (The Hundred Leage) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। अब सिर्फ दो ही मैच खेले जाने बाकी रह गए हैं। ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets और (Northern Superchargers) नॉर्थन सुपरचार्जर्स की टीम के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाना है। ओवल इन्विंसिबल की टीम ने पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना ली है। और जो भी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और ट्रेंट रॉकेट्स की टीम के बीच मुकाबला जीतेगा वह ओवल इन्विंसिबल के साथ 31 अगस्त को फाइनल में भिड़ेगा।
इस आर्टिकल में हम इस मुकाबले की मैच प्रिडिक्शन, हेड टू हेड क्या आंकड़े हैं। कौन से खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं सब कुछ आपको बताने जा रहे हैं। तो चलिए इस मुकाबले की मैच प्रिडिक्शन और मैच डीटेल्स के बारे में आपको बताते हैं।
कब खेला जाएगा मुकाबला
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स (Northern Superchargers) और ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets )की टीम के बीच अगर एलिमिनेटर मुकाबले की बात की जाए तो 30 अगस्त को यह मुकाबला कैनिंग्टन ओवल लंदन के मैदान पर खेला जाएगा। ट्रेंटरॉकेट्स की टीम का होम ग्राउंड ट्रेंट ब्रिज है। तो वहीं अगर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम की बात की जाए तो हेडिंग्ली का लीड्स मैदान इनका होम ग्राउंड है। यह मुकाबला ओवल इन्विंसिबल के होम ग्राउंड कैनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
कैसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
- कुल मैच: 5
- ट्रेंट रॉकेट्स की जीत: 3
- नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की जीत: 2
- कोई परिणाम नहीं: 0
इस सीजन में दोनों टीमें एक बार भिड़ीं, जहां ट्रेंट रॉकेट्स ने 5 रन से जीत हासिल की थी। अगर इस सीजन में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम की बात की जाए तो ट्रेंट रॉकेट्स अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रही। तो वही नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम तीसरे स्थान पर रही। ट्रेंट रॉकेट्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम से एक अतिरिक्त जीत हासिल की और कुल 24 अंक हासिल किये। तो वही 20 अंक नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम ने हासिल किये। यानी प्रदर्शन के लिहाज से ट्रेंट रॉकेट्स इस सीजन थोड़ा सा आगे रही है।
यह भी पढ़ें :6,6,6,4,4,4,4… बाबर आज़म ने गेंदबाज़ों की कर दी हालत ख़राब, जड़ डाले 266 रन
हालिया फॉर्म में कौन किससे आगे?
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets vs Northern Superchargers) दोनों टीम की बात की जाए तो इस सीजन में हालिया फॉर्म में कौन सी टीम किससे आगे है आपको यह बताते हैं।
ट्रेंट रॉकेट्स: डेविड विली की अगुवाई वाली ट्रेंट रॉकेट्स की टीम की बात की जाए तो ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने पिछले मुकाबले में बर्मिंघम फीनिक्स की टीम को शानदार अंदाज में तीन विकेट से हराया। जहां पर टीम का टॉप ऑर्डर फेल हो गया था लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम को जीत के पार पहुंचाया। इस मुकाबले में रेहान अहमद (Rehan Ahmad)का अहम योगदान रहा जिन्होंने बल्ले से 37 रन भी बनाए और तीन विकेट भी हासिल किये। तो वहीं ट्रेंट रॉकेट्स की टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने भी इस मुकाबले में 25 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
नॉर्दन सुप्रचार्जर्स: अब अगर हैरी ब्रुक की कप्तानी वाली नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम की बात की जाए तो नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम का पिछले कुछ मुकाबले में प्रदर्शन नीचे गिरा है। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने इस सीजन में 8 मैचों में पांच जीत हासिल की है। वहीं पिछले मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजिनल के विरुद्ध टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि इस हार में भी टीम के लिए कुछ पॉजिटिव रहे. जिसमें समित पटेल ने बल्ले से रन बनाए. और डेविड मिलर जो कि अनुभवी खिलाड़ी है उनके बल्ले से भी 30 रनों की शानदार पारी निकली थी लेकिन मैनचेस्टर की टीम के सामने यह पारी भी हार में तब्दील हो गई।
100 गेंदों में कितने बनाने पर जीत होगी पक्की?
हंड्रेड लीग में इस सीजन बहुत ज्यादा बड़े स्कोर तो देखने नहीं मिले हैं. लेकिन अगर ओवल इन्विंसिबल की बात करें तो ओवल ने इस सीजन 226 रन तक बनाए हैं और जीत हासिल की है। अगर एलिमिनेटर मुकाबले में 100 गेंद में 170 से ऊपर का स्कोर नॉर्दर्न या ट्रेंट रॉकेट्स की टीम बनाती है तो आसानी से वो मुकाबला जीता जा सकता है। क्योंकि लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीतना आसान नहीं होता है और खास तौर पर जब यह एलिमिनेटर मुकाबला हो।
मैच प्रिडिक्शन
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets vs Northern Superchargers) की टीम के बीच खेले जाने वाले इस एलिमिनेटर मुकाबले की बात की जाए तो दोनों टीमें काफी संतुलित है। दोनों टीमों ने इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन भी किया है। लेकिन अगर आंकड़ों के लिहाज से देखेंगे तो ट्रेंट रॉकेट्स की टीम का पलड़ा इस मुकाबले में भारी नजर आ रहा है।
ट्रेंट रॉकेट्स की टीम की गेंदबाजी उनकी मजबूती है। उनके पास लोकी फर्गुसन,जॉर्ज लिंडे जैसे गेंदबाज मौजूद है जो T20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। और इस 100 लीग में भी अब तक दोनों खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
वहीं अगर ट्रेंट रॉकेट्स की टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम के पास अनुभवी बल्लेबाज जो रूट मौजूद है जिन्होंने अब तक 100 लीग में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम को मैच जिताया है। साथ ही युवा बल्लेबाज टॉम बेंटन भी टीम के अहम खिलाड़ी है जिन्होंने कई मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है।
लेकिन अगर दूसरी ओर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम की बात की जाए तो नॉर्दर्न की टीम भी किसी से कम नहीं है। टीम के कप्तान हैरी ब्रुक ने इस सीजन छोटी-छोटी काफी अहम पारियां खेली हैं। और गेंदबाजी में टीम के पास आदिल रशीद,मैथ्यू पार्ट्स जैसे गेंदबाज मौजूद है जो अपनी 20 गेंद में टीम को मैच जितवाने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में यह मुकाबला किसी भी तरफ जा सकता है लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए जिसने ज्यादा रन बनाए वह इस मुकाबले को जीत सकता है।
अगर मैच प्रिडिक्शन की बात की जाए तो इस मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम का पलड़ा भारी नजर आ सकता है. और हैरी ब्रुक एक बड़ी पारी खेलकर टीम को मैच जिता सकते हैं।