टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज में भाग ले रहे हैं और सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 3 जनवरी को केपटाउन के मैदान में खेला जाएगा। केएल राहुल इस दौरे पर भारतीय टीम के साथ बतौर विकेटकीपर जुड़े हुए हैं और उन्होंने टीम के लिए पहले टेस्ट में एक शानदार शतकीय पारी भी खेली थी।
लेकिन अब केएल राहुल (KL Rahul) और उनके चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर आई है और उस खबर के अनुसार, गौतम गंभीर के बाद एक और दिग्गज LSG का हाथ छोड़ दिया है, इस खबर को सुनने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) और उनके चाहने वाले मायूस हो गए हैं। इस दिग्गज की देख रेख में लखनऊ की टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और दोनों ही आईपीएल सत्रों में लखनऊ की टीम ने टॉप 4 के लिए आसानी के साथ क्वालिफ़ाई किया है।
इस दिग्गज ने छोड़ा LSG का साथ
आईपीएल फ्रेंचाइजी LSG ने साल 2022 के आईपीएल में पहली मर्तबा भाग लिया था और उस सीजन में टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) कर रहे थे, केएल राहुल ने बतौर कप्तान सभी को खूब प्रभावित किया है। कई मर्तबा LSG की आलाकमान ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि, केएल राहुल और टीम मैनेजमेंट ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है।
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विजय दाहिया (Vijay Dahiya) केएल राहुल की कप्तानी वाली LSG के साथ साल 2022 में बतौर असिस्टेंट कोच जुड़े थे और उनकी निगरानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। विजय दाहिया ने इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसे टीमों के साथ भी काम किया है। हाल ही में विजय दाहिया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के साथ अपने अलग होने की खबर सबके सामने रखी है।
View this post on Instagram
गौतम गंभीर ने पहले ही छोड़ दिया है साथ
केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली LSG की मैनेजमेंट ने आईपीएल 2022 में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम के साथ बतौर मेंटर जोड़ा था, लेकिन साल 2023 में गौतम गंभीर ने LSG का दामन छोड़ दिया है और वो इस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, गौतम गंभीर ने इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल में बतौर खिलाड़ी भी भाग लिया है और उन्होंने अपनी कप्तानी में 2 मर्तबा टीम को चैंपियन भी बनाया है।
इसे भी पढ़ें – साल 2024 में घोड़ी चढ़ जायेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो सचिन की बेटी को बनाएगा अपनी दुल्हन