Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में गेंदबाजी के दौरान एक स्ट्रेट ड्राइव को रोकने के असफल प्रयास में चोटिल हो गए थे और उसके बाद से ही ये टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया को कई महत्वपूर्ण मैचों से हाथ गंवाना पड़ा है और इसी वजह से मैनेजमेंट ने अब इनके विकल्प के बारे में भी सोचना शुरू कर दिया है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट के रूप में सामने आने वाले इस खिलाड़ी ने हाल ही में 11 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खतरनाक अंदाज से शतकीय पारी खेली है और इसके साथ ही ये 150 + की रफ्तार से गेंदबाजी करने में भी महारथ रखते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह खिलाड़ी कर सकता है Hardik Pandya को रिप्लेस

Tushar Deshpande
Tushar Deshpande

क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो रणजी ट्रॉफी 2024 में कई ऐसे खिलाड़ी सामने आए जिन्होंने हाल ही में शानदार खेल दिखाया है और अब इन खिलाड़ियों को कई दिग्गज खिलाड़ियों के विकल्प के रूप में भी देखा जा रहा है। हाल ही में खेले गए एक मैच में युवा गेंदबाज तुषार पांडे (Tushar Deshpande) ने 11 वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली है और इस पारी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, यह खिलाड़ी आगामी समय में एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनकर सामने आ सकता है।

11 वें नंबर पर इस गेंदबाज ने लगाया शानदार शतक

Tushar Deshpande 100
Tushar Deshpande 100

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने रणजी ट्रॉफी 2024 क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अपना वो रूप दिखाया जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता है।

बड़ौदा के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे मुम्बई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 129 गेदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 8 शानदार छक्कों की मदद से 123 रनों की आतिशी पारी खेली है। तुषार देशपांडे ने इस मैच में 10 वें विकेट के लिए तनुष कोटियन के साथ 232 रनों की साझेदारी की है।

कुछ ऐसा है तुषार देशपांडे का क्रिकेट करियर

अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे तुषार देशपांडे के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इन्होंने अपनी टीम के लिए खेलते हुए 34 फर्स्ट क्लास मैचों की 55 पारियों में 29.23 की औसत से 92 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं लिस्ट ए में इन्होंने 40 मैचों में 32.86 की बेहतरीन औसत से 51 विकेट अपने नाम दिए हैं जबकि टी 20 में इन्होंने 67 मैचों में 20.66 की औसत से 99 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisment
Advertisment

बल्लेबाजी की बात करें तो फर्स्ट क्लास में इन्होंने 469 रन बनाए हैं जबकि लिस्ट में इनके बल्ले से 51 रन निकले हैं और टी 20 में इनके बल्ले से 44 रन निकले हैं।

इसे भी पढ़ें – हार्दिक पांड्या का अचनाक संन्यास का ऐलान, रोहित शर्मा की वजह से अब नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...