जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि, आगामी समय में बीसीसीआई की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) को आयोजित किया जाना है। सभी टीमों ने इस वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) को नजर में रखते हुए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और बहुत टीमों ने तो वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए अपनी टीमों का भी ऐलान कर दिया है। सभी टीमें इस समय ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रही हैं और खुद को इस बड़े टूर्नामेंट से पहले तैयार कर रही हैं।
इसी बीच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) से जुड़ी हुई एक बुरी खबर सामने आई है और इस खबर को सुनने के बाद सभी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट फैंस बहुत ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दो बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा हुए चोटिल
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी टीम इस सीरीज में 2-1 से पिछड़ रही है लेकिन उनके खिलाड़ियों ने खेल अच्छा दिखाया है।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच मे खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। दरअसल बात यह है कि टेम्बा बावुमा की माँसपेसियों में खिंचाव हो गया है और अब उनकी जगह पर चौथे मैच में एडन मार्करम कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
Temba Bavuma ruled out of the 4th ODI against Australia.
Anrich Nortje ruled out of the 4th and 5th ODI against Australia. pic.twitter.com/ndAhDckuKq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 15, 2023
तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया भी हुए बाहर

मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में चौथे और पांचवें वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। एनरिक नॉर्खिया के बाहर हो जाने की वजह से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम का गेंदबाजी आक्रमण बिल्कुल ही कम हो गया है। एनरिक नॉर्खिया लोअर बैक इंजरी का शिकार हो गए हैं वो इसी इंजरी की वजह से सीरीज का पहला मैच भी नहीं खेल पाए थे। एनरिक नॉर्खिया की जगह टीम मैनेजमेंट ने जेराल्ड कोएत्ज़ी को मौका दिया है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय दक्षिण अफ्रीकी टीम
तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), सिसंदा मगला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, “रैसी” वैन डेर डूसन।