6,6,6,4,4,4,... दो भाई दोनों तबाही! पठान ब्रदर्स ने दिखाया रौद्र रूप, टी20 में ऐतिहासिक साझेदारी कर दिलाई टीम को रोमांचक जीत 1

क्रिकेट के इतिहास में कई भाईयों की जोड़ी ऐसी रही जिसने टी20 (T20I) क्रिकेट में कमाल कर दिखाया है। भाईयों की शानदार जोड़ी में यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और इरफान पठान (Irfan Pathan) का नाम भी शामिल है, जिन्होंने टी20 (T20I) में कमाल कर दिखाया था।

यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और इरफान पठान (Irfan Pathan) टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हैं। दोनों भाईयों ने टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेली है। ऐसे में आज यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और इरफान पठान (Irfan Pathan)की इस उस साझेदारी के बारे में बात करेंगे जब दोनों ने टीम इंडिया को टी20 (T20I)क्रिकेट में जबरदस्त जीत दिलाई थी।

यूसुफ पठान और इरफान पठान की बदौलत जीती थी टीम इंडिया

6,6,6,4,4,4,... दो भाई दोनों तबाही! पठान ब्रदर्स ने दिखाया रौद्र रूप, टी20 में ऐतिहासिक साझेदारी कर दिलाई टीम को रोमांचक जीत 2

बात साल 2009 की है जब टीम इंडिया(Team India) श्रीलंका के खिलाफ टी20(T20I) सीरीज खेल रही थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा करने में कामयाब रही। इस मैच के महानायक यूसुफ पठान और इरफान पठान साबित हुए थे।

यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और इरफान पठान (Irfan Pathan) यानी पठान ब्रदर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए क्रमश: 10 गेंदों पर 22 रन और 16 गेंदों पर 33 रन बनाए थे। पठान ब्रदर्स की इस धमाकेदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 3 विकेट से मुकाबला जीता था। वहीं इस मुकाबले में यूसुफ पठान ने 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। जबकि इरफान पठान ने 34 रन देकर एक विकेट लिए थे।

यूसुफ पठान ने किया था ये कारनामा

यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने आईपीएल में तीन हजार से ज्यादा रन बनाने और 40 से ज्यादा विकेट निकालने का रिकॉर्ड बनाया है, जो किसी अन्य ऑलराउंडर के नाम नहीं है। उन्होंने आईपीएल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था, जिसमें उन्होंने 22 गेंदों पर 72 रन बनाए थे। यूसुफ पठान के नाम रनजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट भी दर्ज है। 2006-07 के रणजी ट्रॉफी सीज़न में उन्होंने सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे।

इरफान पठान के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में पहले ओवर में हैट्रिक: इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के पहले ओवर में हैट्रिक लेकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

अंडर-19 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: उन्होंने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 क्रिकेट में 7.5 ओवर में 16 रन देकर 9 विकेट लिए थे, जिसमें तीन मेडन ओवर भी शामिल थे।

1000 रन और 100 विकेट: इरफान पठान ने अपने करियर में 1000 से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।

सबसे कम उम्र में पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी: इरफान पठान ने अपने करियर की शुरुआत में ही पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था और वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक हैं।

ये भी पढें: दारु ने बर्बाद कर दिया इस भारतीय बल्लेबाज का करियर, सुबह से लेकर शाम तक रहता टल्ली, लीवर भी हो चूका खराब