आज यानी की 29 सितंबर से वर्ल्ड कप (World Cup) के अभ्यास मैचों की शुरुआत हो गई है और 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप के आधिकारिक मैचों की शुरुआत हो जाएगी। बीसीसीआई (BCCI) की चयनसमिति ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान तो पहले ही कर दिया था, लेकिन बीसीसीआई ने 28 सितंबर को अपने स्क्वाड में कुछ बदलाव किया है।
बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए जिस टीम का चयन किया है उसके अंदर कुछ खिलाड़ियों को बिना कोई प्रदर्शन के ही स्क्वाड में शामिल कर लिया है। कई दिग्गज तो यहाँ तक कह रहे हैं कि, इन दोनों ही खिलाड़ियों को सिर्फ और सिर्फ सिफारिश के दम पर मैनेजमेंट ने स्क्वाड में शामिल किया है और ये दोनों नही खिलाड़ी रोहित शर्मा के बहुत ही करीबी हैं।
महंगी इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हैं शार्दूल ठाकुर
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने वर्ल्ड कप (World Cup) की स्क्वाड में शामिल किया है। लेकिन शार्दूल ठाकुर कैसी गेंदबाजी करते हैं ये किसी से भी छिपा नहीं है, शार्दूल ठाकुर अक्सर ही गेंदबाजी के दौरान बहुत ही मंहगे साबित होते हैं। शार्दूल ठाकुर वनडे क्रिकेट में 6.24 के महंगे इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हैं और ये कई मौकों पर विकेट लेने में लाचार भी साबित हुए हैं।
शार्दूल ठाकुर को टीम में शामिल करने के लिए मैनेजमेंट को कई बार मोहम्मद शमी जैसे प्रतिभावान गेंदबाज को बाहर बिठाना पड़ता है और टीम इंडिया को बहुत ही बुरा खामियाजा भी भुगतना पड़ता है।
16 के मामूली औसत से रन बनाते हैं रविचंद्रन अश्विन
अक्षर पटेल की जगह वर्ल्ड कप (World Cup) की स्क्वाड में शामिल किए गए अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी के दौरान बुरी तरह से एक्सपोज हो जाते हैं। वनडे क्रिकेट में अश्विन का बल्ला कभी भी अपना धमाल नहीं मचा पाया है और वनडे क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट और औसत भी बहुत कम है। वनडे क्रिकेट में रविचंद्रन 16.4 के मामूली औसत के साथ बल्लेबाजी करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 87 का है।
रविचंद्रन अश्विन को मैनेजमेंट एक बल्लेबाज की जगह पर मौका देगी और कहीं मैनेजमेंट का यह कदम टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी न खड़ी कर दे।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप 2023 में नहीं खेलेंगे मोहम्मद शमी, रोहित-द्रविड़ ने खोज निकाला उनका खतरनाक रिप्लेसमेंट