Posted inक्रिकेट (Cricket)

UAE vs SCO, Match Prediction In Hindi: इस टीम का जीतना हैं कंफर्म, 200-250 नहीं पहली इनिंग वाली टीम बना देगी इतने रन

UAE vs SCO, Match Prediction In Hindi: इस टीम का जीतना हैं कंफर्म, 200-250 नहीं पहली इनिंग वाली टीम बना देगी इतने रन 1

UAE vs SCO Match Prediction In Hindi: आईसीसी वर्ल्ड कप लीग में एक बार फिर से स्कॉटलैंड और यूएई की टीम आमने सामने होंगी. इस वर्ल्ड कप क्वॉलिफिएर्स लीग में यूएई की टीम की हालत काफी खस्ता है. 8 टीमों की इस लीग में यूएई आखिरी पायदान पर है और उन्होंने इस साल काफी ख़राब क्रिकेट खेला है जिसके चलते उनकी ये हालत है.

जबकि स्कॉटलैंड भी बहुत अच्छी परिस्थिति में नहीं है. वो भी पॉइंट्स टेबल में नंबर 5 पर है. तो चलिए जानते हैं कि यूएई और स्कॉटलैंड (UAE vs SCO Match Prediction) के बीच होने वाले इस मैच में कौन सी टीम बाजी मार सकती है.

UAE vs SCO: पिच रिपोर्ट

UAE vs SCO, Match Prediction In Hindi: इस टीम का जीतना हैं कंफर्म, 200-250 नहीं पहली इनिंग वाली टीम बना देगी इतने रन 2

यूएई और स्कॉटलैंड के बीच होने वाला ये मैच नीदरलैंड्स के यूट्रेक्ट में स्पोर्टपार्क मार्सचल्करवीर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा. इस ग्राउंड के पिच की बात करें, तो यहाँ की पिच पर बल्लेबाजी थोड़ी कठिन होती है. यहाँ की पिच थोड़ी स्लगिश है और इसी के चलते यहाँ पर जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे वैसे यहाँ पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जाता है क्योंकि इस पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आती है.

जब गेंद पुरानी हो जाती है तो उसे बाउंड्री के पार भेजना बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए बल्लेबाज नयी गेंद में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करते है. यहाँ पर जो गेंदबाज गति में मिश्रण करेगा वो अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.

एवरेज स्कोर 233
चेस करते हुए जीत 50
हाईएस्ट स्कोर 262
लोवेस्ट स्कोर 88
औसत रन प्रति विकेट 27.3
पिच बॉलर फ्रेंडली

UAE vs SCO: वेदर रिपोर्ट

वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का तापमान 23 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय ये 8 डिग्री तक जा सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये नार्मल से थोड़ी ज्यादा रहने वाली है जो कि लगभग 28 से 58 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के आसार न के बराबर है और हवा की रफ़्तार भी नार्मल होने वाली है. जो कि लगभग 15 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकती है.

तापमान 23 डिग्री
हुमिडीटी 58%
मौसम साफ़ रहेगा
बारिश आसार नहीं है
हवा की रफ़्तार 15 km/h

UAE vs SCO: टॉस प्रेडिक्शन

टॉस जीतने वाली टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेगी. क्योंकि बाद में पिच धीरी होती जाती है जिसे शॉट्स खेलना काफी मुश्किल हो जाता है.

Toss Winner Likely To Bat

स्कॉटलैंड की टीम

क्रिस्टोफर मैकब्राइड, फिनले मैकक्रीथ, जॉर्ज मुन्से, रिची बैरिंगटन (सी), ब्रैंडन मैकमुलेन, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, चार्ली टियर, मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, चार्ली कैसल, जैक जार्विस, जैस्पर डेविडसन, मार्क वॉट, सफयान शरीफ.

Also Read: क्या विराट-रोहित शर्मा को Gautam Gambhir देंगे फेयरवेल? ये सवाल पूछे जाने पर हेड कोच ने बयान देकर मचाई सनसनी

यूएई की टीम

अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम, राहुल चोपड़ा, सागर कल्याण, अयान खान, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद जोहैब, अर्यांश शर्मा, तनिष सूरी, वृत्य अरविंद, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद जवादुल्लाह, संचित शर्मा, सिमरनजीत सिंह और जाहिद अली.

UAE vs SCO: HTH

Scotland UAE
16 Matches 16
11 Won 5
5 Lost 11
0 No Result 0

UAE vs SCO: स्कोर प्रेडिक्शन

पॉवरप्ले स्कोर- 45- 50 रन (स्कॉटलैंड के लिए)

45-50 रन (यूएई के लिए)

मिडिल ओवर प्रेडिक्शन

10-20 ओवर स्कोर= – 80-85 (स्कॉटलैंड का स्कोर)

75- 80 (यूएई का स्कोर)

(20-40) ओवर = 165-175 (स्कॉटलैंड का स्कोर)

155-160 (यूएई का स्कोर)

टोटल स्कोर प्रेडिक्शन

टोटल स्कोर- 240-250 (स्कॉटलैंड पहले खेलेगी)

220-230 (यूएई पहले खेलेगी)

स्कॉटलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

जॉर्ज मुंसी, चार्ली टियर, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटोन (कप्तान), फिनले माइक्रैट, मैथ्यू क्रॉस, माइकल लिस्क, मार्क वाट, जैक जार्विस, जेस्पर डैविडसन, चार्ली कैसेल

यूएई की संभावित प्लेइंग इलेवन-

आर्यांश वर्मा, सागर कल्याण, आसिफ खान, राहुल चोपड़ा (कप्तान), आलीशान शराफु, मुहम्मद वसीम, ध्रुव पराशर, जुनैद सिद्दीक़ी, आयन खान, सिमरनजीत सिंह, जावदुल्लाह.

UAE vs SCO: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच

30 Plus Runs- ब्रैंडन मैकमुलेन

30 Plus Runs- अलीशान शराफू

30 Plus Runs- वसीम मुहम्मद

Below 30 Runs- अर्यांश शर्मा

Below 30 Runs- सागर कल्याण

Below 30 Runs- जॉर्ज मुन्से

UAE vs SCO: बेस्ट बॉलर ऑफ़ द मैच

2 या 2 Plus Wicket-चार्ली कैसल

2 या 2 Plus Wicket- अयान अफ़ज़ल खान

2 या 2 Plus Wicket- ब्रैडली करी

Below 2 Wicket- मार्क वाट

Below 2 Wicket- जैक जार्विस

Below 2 Wicket- जुनैद सिद्दीक़ी

UAE vs SCO: Injury Update

स्कॉटलैंड की टीम से किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नहीं है.

यूएई के खेमे से भी किसी इंजरी की रिपोर्ट नहीं आयी है.

UAE vs SCO: Benched Players

स्कॉटलैंड- क्रिस्टोफर मैकब्राइड, सफ़यान शरीफ़, क्रिस ग्रीव्स, ब्रेडले करी

यूएई- वृत्य अरविन्द, संचित शर्मा, तनिश सूरी, ओमिड रहमान, राहुल भाटिया, विष्णु सुकुमारन।

UAE vs SCO Match Prediction In Hindi

वहीँ अगर इस मैच के मैच प्रेडिक्शन की बात की जाये, तो इस मैच में स्कॉटलैंड के जीतने के चांस अधिक है. क्योंकि स्कॉटलैंड की हालिया फॉर्म भी अच्छी है और उनका हेड टू हेड रिकॉर्ड यूएई के खिलाफ भी काफी अच्छा है. इस लीग में भी यूएई बहुत ख़राब खेल रही है जिसके चलते पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है जबकि स्कॉटलैंड नंबर 5 पर है.

स्कॉटलैंड के कई खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में है जबकि यूएई की तरफ से कुछ खिलाड़ियों की फॉर्म लगी हुई है और यही वो कारण है जिसके चलते दोनों टीमों के बीच पॉइंट्स टेबल में अंतर है. स्कॉटलैंड ने अपने आखिरी 12 मुकाबलों ने 7 मैच जीते है जबकि यूएई ने अपने 13 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत हासिल कर पायी है इसलिए इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम बाजी मार सकती है.

डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.

Also Read: रोहित-कोहली ने कुछ दिन पहले लिया संन्यास, अब वापस BCCI ने मनाया, तो दोनों दिग्गज इंग्लैंड जानें को हुए राजी

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!