T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत 2 जून से होने वाली है लेकिन इस बार के टी20 वर्ल्ड कप की खास बात यह है कि इस संस्करण में अफ्रीका द्वीप से साउथ अफ्रीका, नामीबिया, पापुआ न्यू गिनी के अलावा यूगांडा की टीम ने भी क्वालीफाई किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूगांडा (Uganda) की टीम ने अपने 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.

यूगांडा की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपना पहला मुक़ाबला 3 जून को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेलना है लेकिन यूगांडा के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए टीम स्क्वाड को देखें तो टीम में 3 भारतीय खिलाड़ी के साथ-साथ 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम भी मौजूद है.

Advertisment
Advertisment

ब्रायन मसाबा को मिली टीम की कप्तानी

T20 World Cup 2024

यूगांडा के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कप्तानी का जिम्मा ब्रायन मसाबा उठाते हुए नज़र आएंगे. उनकी ही कप्तानी में यूगांडा की टीम ने अफ्रीका क्वॉलिफिएर्स में ज़िम्बाब्वे को मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए क्वालीफाई किया था. वहीं टीम की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी रियाजत अली शाह को प्रदान की गई है.

यूगांडा के टीम स्क्वाड में शामिल है 3 भारतीय और 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए यूगांडा टीम के टीम स्क्वाड को देखें तो उसमे भारतीय खिलाड़ी के तौर पर रौनक पटेल, दिनेश नाकरानी और अल्पेश रामजानी को मौका दिया गया है वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ी के रूप में यूगांडा की टीम में रियाजत अली शाह और बिलाल हसन का नाम शामिल है. दिनेश नाकरानी की बात करें तो उन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए भी कई मुक़ाबले जयदेव उनादकट और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के साथ खेले है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूगांडा की टीम स्क्वाड

ब्रायन मसाबा (कप्तान), रियाजत अली शाह (उपकप्तान), साइमन सेसाजी, रोजर मुकासा, कॉस्मस क्येवुटा, दिनेश नाकरानी, फ्रेड एचेलम, केनेथ वैस्वा, अल्पेश रामजानी, फ्रेंक न्सुबुगा, हेनरी सेनयोंडो, बिलाल हसन, रॉबिनसन ओबुया, जुमा मियाजी, रौनक पटेल.

Advertisment
Advertisment

रिजर्व – इनोसेंट म्वेबजे, रॉनल्ड लुटाया

यह भी पढ़े : भारत की शेरनियों के आगे बांग्लादेश ने टेके घुटने, चौथे टी20 में एकतरफा जीती हरमनप्रीत की टीम, 56 रन से सुल्ताना की टीम को हराया