T20 World Cup 2024: क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 (World Cup) का समापन हो चुका है और इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रॉफी जीतकर 6 बार विश्वविजेता के खिताब को अपने नाम किया है। क्रिकेट वर्ल्डकप के बाद सभी टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी कमर तेजी के साथ कस ली है। इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी द्वीपों में क्वालीफायर राउंड खेले जा रहे हैं और इन टीमों के फाइनल खेल जाने के बाद ही टूर्नामेंट के लिए टीमों का निर्धारण किया जाएगा।
इन दिनों अफ्रीका रीजन में क्वालीफायर राउंड को आयोजित किया जा रहा है और इस रीजन में 7 टीमों ने भाग लिया है, इस क्वालीफायर राउंड की टॉप 2 टीम को साल 2024 (T20 World Cup 2024) में आयोजित होने वाले टी 20 वर्ल्डकप खेलने का मौका मिल सकता है।
हाल ही में अफ्रीका रीजन के क्वालीफायर मैच में युगांडा की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल बात है कि, युगांडा क्रिकेट टीम ने इस मैच में एक टेस्ट प्लेइंग नेशन को बुरी तरह से हराया है।
क्वालीफायर राउंड में युगांडा ने जिम्बाब्वे को हराया

फ्रीका रीजन के क्वालीफायर राउंड में हाल ही में एक मैच युगांडा और जिम्बाब्वे (uganda vs zimbabwe) की टीम के बीच में खेला गया है और यह मैच इन दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण था क्योंकि इस मैच में जीत के साथ ही टीमों की स्थिति पॉइंट्स टेबल में मजबूत हो सकती थी।
इस मैच में युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनकी खतरनाक गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे की टीम बेबस नजर आई, जिम्बाब्वे की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 136 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम को शुरुआती झटके जल्द ही लग गए थे लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने सूझ बूझ कर दिखाते हुए टोटल को हासिल कर लिया।
तीसरे पायदान पर पहुंची युगांडा
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए इस अहम मुकाबले में जीत हासिल कर युगांडा की टीम ने अफ्रीका रीजन के क्वालीफायर राउंड में अपनी जगह को मजबूती के साथ पकड़ लिया है। इस मैच की जीत के बाद टीम अब तीसरे पायदान पर पहुँच गई है और अब एक मैच जीतकर टीम खुद के अभियान को नंबर 2 की पोजीशन पर समाप्त कर सकती है।
इसे भी पढ़ें – सुरेश रैना की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी, IPL 2024 में एक बार फिर होंगे धोनी की टीम का हिस्सा