Rinku Singh india vs australia

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे रिंकू सिंह (Rinku Singh) के साथ गुरुवार रात भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में अंपायर ने काफी बड़ी नाइंसाफी कर दी जिस वजह से सभी फैंस अंपायर से काफी नाराज दिखाई दिए। भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान रिंकू ने एक शानदार छक्का लगाया मगर उसके बावजूद अंपायर ने उसे छक्का नहीं दिया। जिसकी वजह जानकर आपको भी काफी हैरानी होगी। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और रिंकू सिंह (Rinku Singh) के साथ नाइंसाफी कैसे हुई है।

रिंकू सिंह के साथ हुई नाइंसाफी!

Rinku Singh

Advertisment
Advertisment

दरअसल, गुरुवार, 23 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे टीम इंडिया (Team India) ने आखिरी ओवर में 2 विकेट रहते ही चेस कर लिया था। उसी दौरान रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने लांग ऑन पर एक शानदार छक्का जड़ा मगर उसके बावजूद उसे छक्के में नहीं जोड़ा गया। जिसके चलते बवाल मचा हुआ है।

छक्का जड़ने के बाद भी नहीं मिला 6 रन

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान टीम इंडिया को जीत के लिए अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर 1 रन की जरूरत थी। जिसके बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने लांग ऑन पर शानदार छक्का जड़ा। मगर अंपायर ने उसे छक्का नहीं दिया क्योंकि ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज सीन अबॉट ने नो बॉल करार दी थी।

जिसके चलते टीम इंडिया को 1 रन मिल गया और 1 रन मिलते ही इंडियन टीम ने 2 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। यही कारण है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) को छक्का जड़ने के बाद भी 6 रन नहीं दिया गया। इस दौरान रिंकू ने 14 गेंदों में 22 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़े ही आसानी से निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना दिए। इस दौरान जोश इंग्लिस ने 110 रन की शतकीय पारी खेली। जिसके बाद टीम इंडिया ने काफी दिक्कत परेशानी के बाद 19.5 ओवर में आकर मुकाबले को जीता। इंडियन टीम की ओर से सूर्या ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: सभी टीमें ये 5-5 खिलाड़ी कर रहे रिलीज, अब IPL 2024 में नजर नहीं आएंगे ये 50 खिलाड़ी