England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ये सीरीज अगले साल जनवरी 2024 में खेला जाना है। सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी। वहीं, आखिरी मैच 7 मार्च को खेला जाना है। ये सीरीज आगामी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से काफी अहम है। ऐसे में दोनों टीमें हर मैच में अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगी। फिलहाल इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन हम आपको बता देते हैं कि इसके लिए किन-किन खिलाड़ियों का चयन हो सकता है।
सरफराज-उमरान कर सकते हैं डेब्यू
इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की अगर हम बात करें तो यहाँ पर दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है और वो दो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि उमरान मलिक और सरफ़राज़ खान हो सकते हैं। दोनों को लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में शामिल करने की मांग की जा रही थी। ऐसे में इन दोनों के लिए टेस्ट खेलने का सपना पूरा हो सकता है। उमरान के पास तेज गति है, जिससे वो 150 से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकते हुए, बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 18 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं।
वहीं, सरफ़राज़ की अगर हम बात करें तो ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहा है। इन्होने 39 फर्स्ट क्लास मैचों की 58 पारियों में 13 शतक की मदद से 3559 रन बनाए हैं, जिसमे नाबाद 301 रन बेस्ट रहा है।
भारत के स्टोक्स की लंबे समय बाद वापसी
इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की अगर हम बात करें तो यहाँ लंबे समय के बाद भारत के बेन स्टोक्स की वापसी टेस्ट टीम में हो सकती है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या हो सकते हैं। हार्दिक को चोट के बाद से ही टेस्ट टीम से दूर रखा गया है। हालांकि, उन्होंने अपनी फॉर्म और फिटनेस हासिल कर ली है और उम्मीद है कि चयनकर्ता इस खिलाड़ी को फिर से टीम में शामिल करेंगे। बता दें कि हार्दिक भारत के लिए टेस्ट में 11 मैचों की 18 पारियों में एक शतक की मदद से 532 रन बनाए हैं, जिसमे 17 विकेट शामिल हैं।
रोहित शर्मा होंगे कप्तान!
गौरतलब है कि इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा के हाथों में हो सकता है। वहीं, उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को बनाया जा सकता है। इसके आलावा टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शमी और सूर्या टीम में हो सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, सरफ़राज़ खान
ये भी पढें: युजवेंद्र चहल का हो गया करियर खत्म, अब इस वजह से कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाएंगे