Umran Malik Biography
Umran Malik Biography

उमरान मलिक की जीवनी (Umran Malik Biography In Hindi):

उमरान मलिक एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में जम्मू एंड कश्मीर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने जून 2022 में आयरलैंड के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था. 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक को भारत का सबसे तेज गेंदबाज माना जाता है.

उमरान मलिक का जन्म और परिवार (Umran Malik Birth and Family):

Umran Malik Family
Umran Malik Family

भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को गुज्जर नगर, जम्मू एंड कश्मीर में हुआ था. उमरान के पिता का नाम रशीद मलिक है, जो एक फल विक्रेता हैं और उनकी नाम सीमा बेगम एक गृहणी है. उमरान की एक बड़ी बहन शहनाज मलिक है और एक छोटी बहन है. उमरान ने बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और उनके माता-पिता ने उन्हें अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया.

उमरान मलिक बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Umran Malik Biography and Family Details):

उमरान मलिक का पूरा नाम उमरान मलिक
उमरान मलिक का उपनाम जम्मू एक्सप्रेस
उमरान मलिक का डेट ऑफ बर्थ 22 नवंबर 1999
उमरान मलिक का जन्म स्थान गुज्जर नगर, जम्मू एंड कश्मीर, भारत 
उमरान मलिक की उम्र 24 साल
उमरान मलिक की भूमिका दाएं हाथ के तेज गेंदबाज
उमरान मलिक के पिता का नाम रशीद मलिक
उमरान मलिक की माता का नाम सीमा बेगम 
उमरान मलिक की बहन का नाम शहनाज मलिक
उमरान मलिक की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
उमरान मलिक की गर्लफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं

उमरान मलिक का लुक (Umran Malik Looks):

रंग गोरा
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 9 इंच

वजन

65 किलोग्राम

उमरान मलिक की शिक्षा (Umran Malik Education):

उमरान मलिक ने अपनी शुरुआती शिक्षा श्रीनगर के पब्लिक स्कूल से प्राप्त की है. उमरान को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी पसंद था, इसलिए उन्होंने पढ़ाई से ज्यादा अपने खेल पर ही ध्यान दिया. उमरान ने सिर्फ 10वीं कक्षा तक ही पढाई की है.

उमरान मलिक का प्रारंभिक जीवन (Umran Malik Early Life):

Umran Malik
Umran Malik

उमरान मलिक को बचपन से ही क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद था. उमरान को हमेशा से ही क्रिकेट से जुड़ा माहौल मिला. उनके घर के पास ही क्रिकेट का मैदान था जहां वो रोज खेलने जाया करते थे. तब वह टेनिस बॉल से ही खेला करते थे. 17 साल की उम्र में, उमरान मलिक ने दोस्तों के कहने पर अंडर-19 का ट्रायल देने का फैसला किया, लेकिन ट्रायल देने के लिए उनके पास स्पाइक जूते तक नहीं थे. हालांकि, उन्होंने किसी तरह स्पाइक जूता खरीदा और अंडर-19 का ट्रायल दिया, जहां उनकी तेज गेंदबाजी देखकर सभी के होश उड़ गए.

उमरान की शानदार बॉलिंग स्पीड के चलते सलेक्टर ने उन्हें अंडर-19 कि टीम के लिए सेलेक्ट कर लिया. वहीं उमरान के बॉलिंग स्पीड को देखकर कोच रणधीर सिंह मिन्हास बहूत प्रभावित हुए और उन्हें प्रशिक्षण देना शुरू किया. अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें जम्मू एंड कश्मीर की सीनीयर टीम में शामिल किया गया.

उमरान मलिक का घरेलू क्रिकेट करियर (Umran Malik Domestic Cricket Career):

उमरान मलिक ने 18 जनवरी 2021 को 2021-22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ जम्मू एंड कश्मीर के लिए अपना टी20 डेब्यू किया. अपने पहले मैच में उमरान ने चार ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इसके बाद उन्होंने 27 फरवरी 2021 को 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ जम्मू एंड कश्मीर के लिए लिस्ट ए की शुरुआत की और मैच में एक विकेट लिया. 23 नवंबर 2021 को उमरान मलिक ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया.

उमरान मलिक का आईपीएल करियर (Umran Malik IPL Career):

Umran Malik
Umran Malik

उमरान मलिक को आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने तीन नेट गेंदबाजों में से एक के रूप में चुना था, लेकिन बाद में तेज गेंदबाज टी नटराजन के कोविड पॉजिटिव होने के कारण उन्हें टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 3 अक्टूबर 2021 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. हालांकि, उस मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन अपने दूसरे ही मैच में उमरान ने 151 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉलिंग कर सभी को चौंका दिया. 2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में, सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को 4 करोड़ रुपये मोटी रकम में खरीदा था. 27 अप्रैल 2022 को, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में मलिक ने टी-20 क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट लिया.

2022 सीजन में, उमरान ने SRH के लिए 14 मैच खेले और 9.03 के इकोनॉमी रेट से 22 विकेट अपने नाम किया. मलिक को टूर्नामेंट का उभरता हुआ खिलाड़ी भी चुना गया. 2023 आईपीएल सीजन में उमरान मलिका ने औसत प्रदर्शन किया और 8 मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए. हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2024 आईपीएल सीजन के लिए 4 करोड़ रुपये की भारी रकम पर रिटेन किया है. इस सीजन SRH को उमरान मलिक से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

उमरान मलिक का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Umran Malik International Cricket Career):

मई 2022 में, उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारतीय टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में नामित किया गया था. हालांकि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. अगले महीने, उन्हें आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की टी20I टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 26 जून 2022 को आयरलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. इसके बाद मलिक ने 25 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया. जिसमें उन्होंने अपने पहले विकेट के रूप में डेवोन कॉनवे को आउट किया और 10 ओवर में 66 रन देकर 2 विकेट लिए. 2023 तक उमरान मलिक ने भारत के लिए कुल 10 वनडे और 8 टी20I मैच खेले और क्रमश: 13 और 11 विकेट हासिल किए.

उमरान मलिक का डेब्यू (Umran Malik Debut): 

  • वनडे – 25 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ, इडेन पार्क में
  • टी20I – 26 जून 2022 को आयरलैंड के खिलाफ, द विलेज में
  • प्रथम श्रेणी – 23- 26 नवंबर 2021 को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ, ब्लोमफोन्टेन में
  • लिस्ट ए – 27 फरवरी 2021 को बंगाल के खिलाफ, कोलकाता में
  • आईपीएल – 03 अक्टूबर 2021 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, हैदराबाद में

उमरान मलिक का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Umran Malik Career Summary):

Umran Malik
Umran Malik

बॉलिंग –

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट सर्वश्रेष्ठ
वनडे (ODI) 10 9 399 13 30.69 6.54 3/57
टी20I (T20I) 8 8 243 11 22.09 10.48 3/48
प्रथम श्रेणी (FC)  12 17 714 16 44.62 4.14 4/121
लिस्ट ए (List A) 14 13 627 15 41.80 6.67 3/57
आईपीएल (IPL) 26 26 772 29 26.62 9.4 5/25

बैटिंग –

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
वनडे (ODI) 10 4 2 2* 2.00 18.18 0 0 0 0
टी20I (T20I) 8 2 5 4* 250.00 0 0 1 0
प्रथम श्रेणी (FC) 12 12 73 18 10.42 84.88 0 0 6 6
लिस्ट ए (List A) 14 5 16 14 8.00 84.21 0 0 0 2
आईपीएल (IPL) 26 6 23 19 11.5 143.75 0 0 1 2

उमरान मलिक के रिकॉर्ड्स (Umran Malik Records List):

  • उमरान मलिक आईपीएल में 151 किलोमीटर की गति से गेंदबाजी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. 
  • वह आईपीएल में खेलने वाले जम्मू एंड कश्मीर के तीसरे क्रिकेटर हैं. 
  • उमरान मलिक ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 157 किलोमीटर की स्पीड से फेंकी है. 
  • 2022 सीजन में, उमरान मलिक ने सनराइडर्स हैदराबाद के लिए 14 मैचों में 9.03 के इकोनॉमी रेट से 22 विकेट लिए थे.

उमरान मलिक की गर्लफ्रेंड (Umran Malik Girlfriend):

भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक का नाम कई हसिनाओं के साथ जोड़ा जाता रहा है, लेकिन मालिक फिलहाल सिंगल है और सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान दे रहे है.

उमरान मलिक नेटवर्थ (Umran Malik Net Worth):

Umran Malik
Umran Malik

उमरान मलिक ने अपने शुरुआती जीवन में काफी ज्यादा गरीबी देखी है, लेकिन आज वह करोड़ों के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमरान मलिक की नेटवर्थ लगभग 10 करोड़ रुपये है. उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट है और उन्हें आईपीएल से सालाना 4 करोड़ रुपये की फीस मिलती है. साथ ही उन्हें बीसीसीआई की तरफ से मैच फीस भी मिलती है. इसके अलावा उमरान कई ब्रांड्स के विज्ञापन से अच्छी कमाई करते हैं. वह अपने परिवार के साथ जम्मू में एक लग्जरी घर में रहते हैं.

  • कुल नेटवर्थ – 10 करोड़ रुपये
  • आईपीएल – 4 करोड़ रुपये

उमरान मलिक के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Umran Malik):

  • भारतीय क्रिकेटर उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को जम्मू एंड कश्मीर में हुआ था. उमरान के पिता रशीद मलिक, एक फल विक्रेता हैं. 
  • उमरान ने बहुत कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और वह गुज्जरनगर में टेनिस बॉल से खेला करते थे. 
  • अंडर-19 ट्रायल के दौरान, उमरान की शानदार बॉलिंग स्पीड को देखते हुए सलेक्टर ने उन्हें टीम में शामिल किया. वहीं उमरान के बॉलिंग स्पीड से प्रभावित हुए कोच रणधीर सिंह मिन्हास ने उन्हें अपने अकादमी में प्रशिक्षण देना शुरू किया.
  • उमरान मलिक ने 18 जनवरी 2021 को 2021-22 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ जम्मू एंड कश्मीर के लिए अपना टी20 डेब्यू किया. मैच में उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
  • उन्होंने 27 फरवरी 2021 को 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ जम्मू एंड कश्मीर के लिए लिस्ट ए की शुरुआत की.
  • 23 नवंबर 2021 को उमरान मलिक ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था.
  • उमरान मलिक को आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने तीन नेट गेंदबाजों में से एक के रूप में चुना था, लेकिन बाद में तेज गेंदबाज टी नटराजन के कोविड पॉजिटिव होने के कारण उन्हें टीम में शामिल किया. 
  • आईपीएल 2021 में उमरान मालिक को SRH की टीम ने 20 लाख देकर अपने दल में शामिल किया था.  
  • उन्होंने 3 अक्टूबर 2021 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया.
  • उमरान मलिक आईपीएल में 151 किलोमीटर की गति से गेंदबाजी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. 
  • उमरान मलिक ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 157 किलोमीटर की स्पीड से फेंकी है. 
  • उमरान मलिक ने 26 जून 2022 को आयरलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्होंने 25 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया.
  • 2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में, सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था.
  • आईपीएल में खेलने वाले उमरान चौथे कश्मीरी खिलाड़ी है. 

उमरान मलिक की पिछली 10 पारियां (Umran Malik last 10 Innings):

मैच रन विकेट प्रारूप तारीख
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस 0/15 टी20 27 मार्च 2024
जम्मू एंड कश्मीर बनाम पुडुचेरी 0 & 0 0/15 प्रथम श्रेणी 09 फरवरी 2024
जम्मू एंड कश्मीर बनाम उत्तराखंड प्रथम श्रेणी 02 फरवरी 2024
जम्मू एंड कश्मीर बनाम ओडिशा 7* & 7* 2/34 & 1/34 प्रथम श्रेणी 19 जनवरी 2024
जम्मू एंड कश्मीर बनाम दिल्ली 1/35 प्रथम श्रेणी 12 जनवरी 2024
जम्मू एंड कश्मीर बनाम हिमाचल प्रदेश 0* 0/36 प्रथम श्रेणी 05 जनवरी 2024
जम्मू एंड कश्मीर बनाम कर्नाटक 0/68 लिस्ट ए 23 नवंबर 2023
जम्मू एंड कश्मीर बनाम छत्तिसगढ़ 1* 1/39 टी20 27 अक्टूबर 2023
जम्मू एंड कश्मीर बनाम मिजोरम 3/27 टी20 25 अक्टूबर 2023
जम्मू एंड कश्मीर बनाम मेघालय 0/19 टी20 23 अक्टूबर 2023

हमें उम्मीद है कि आपको उमरान मलिक की जीवनी (Umran Malik Biography In Hindi) पसंद आई होगी. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

FAQs: 

Q. उमरान मलिक का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. भारतीय क्रिकेटर उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को जम्मू एंड कश्मीर में हुआ था. 

Q. उमरान मलिक की उम्र कितनी है?

A. उमरान मलिक की उम्र 24 साल है.

Q. उमरान मलिक की बॉलिंग स्पीड क्या है?

A. उमरान मलिक की औसत गेंदबाजी गति लगभग 145-150 किमी प्रति घंटा है.

Q. उमरान मलिक की सबसे तेज गेंद कौन सी है?

A. उमरान मलिक ने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 157 किमी प्रति घंटे की फेंकी है, जो उन्होंने 5 मई 2022 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2022 आईपीएल में की थी.

Q. उमरान मलिक आईपीएल फीस क्या है?

A. 2024 आईपीएल नीलामी में, उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ की भारी कीमत पर रिटेन किया था.

ये भी पढ़ें- Abdul Samad Biography: अब्दुल समद की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

ये भी पढ़ें- रॉबिन मिंज का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक जानकारियां