जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) : टीम इंडिया (Team India) इन दिनों श्रीलंका में एशिया कप खेलने के लिए गई है और टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला है और यह मैच बारिश की वजह से रद्द किया गया था। टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला आज दोपहर 3 बजे से नेपाल के खिलाफ खेलेगी, लेकिन नेपाल के खिलाफ़ इस मैच से ठीक पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लग गया है।
दरअसल, बात यह है कि, टीम इंडिया (Team India) के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) एशिया कप के बीच भारत वापस लौट आए हैं और उनके इस फैसले के बारे में जिसने भी सुन है उसे यकीन नहीं हो रहा है। जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) के टीम से बाहर निकल जाने के बाद टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी लाइन अप कमजोर नजर आ रही है, लेकिन इसी के बीच यह खबर आ रही है कि, बीसीसीआई मैनेजमेंट अब एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की जगह एक नए गेंदबाज को श्रीलंका भेज सकती है।
उमरान मलिक को किया जा सकता है जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल

मौजूदा समय में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक उमरान मलिक को बीसीसीआई मैनेजमेंट एशिया कप की स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की जगह शामिल कर सकती है। उमरान मलिक लगातार तेज गति के साथ गेंदबाजी करने में सक्षम हैं और ऐसे में उन्हे एशिया कप के लिए चुनने का फैसला सही दिखाई दे रहा है। उमरान मलिक एशिया कप सुपर 4 के पहले टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं।
निजी कारणों की वजह से जसप्रीत बुमराह ने लिया फैसला
जैसे ही यह पता चला कि, जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप छोड़कर देश वापस लौट आने का फैसला किया है वैसे ही सभी भारतीय क्रिकेट समर्थकों के चेहरे मायूस हो गए। जसप्रीत बुमराह ने निजी कारणों की वजह से यह फैसला किया है।
दरअसल बात यह है कि, जसप्रीत बुमराह पिता बनने वाले थे और उनकी पत्नी हॉस्पिटल में थीं, इसी वजह से जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने का फैसला किया था और उसके बाद उन्होंने नेपाल के खिलाफ खुद को छुट्टी देते हुए अपनी पत्नी के साथ वक्त बिताने के बारे में सोचा था। लेकिन ऐसी संभावनाएं हैं कि, जसप्रीत बुमराह सुपर 4 से ठीक पहले एक बार फिर से टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं।
कुछ ऐसा है उमरान मलिक का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन
उमरान मलिक बहुत ही प्रतिभावान गेंदबाज हैं और उन्होंने अपने अभी तक के करियर में प्रतिभा का प्रदर्शन भी बखूबी किया है। उमरान मलिक ने अपने अभी तक के वनडे करियर में खेले गए 10 मैचों की 9 पारियों में 30.69 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए हैं।